ताइवान में बुधवार को आए तेज भूकंप ने पूरी दुनिया को हिला के रख दिया है, भूकंप 7.2 तीव्रता का था जो काफी डराने वाला है। (AFP)
ताइवान में आए इस डरा देने वाले इस भूकंप के चलते जान-माल का भी काफी नुकसान हुआ है। (AFP)
भूकंप के झटके इतने तेज थे की कई इमारतें मटियामेट हो गईं साथ ही कुछ लोगों के मारे जाने की भी खबर है। (AP)
इतने तेज भूकंप के कारण जापान ने दक्षिणी द्वीप समूह ओकिनावा में सुनामी का अलर्ट दिया है। (AP)
ताइवान में रेल सेवाओं को रोकने के साथ ही स्कूलों और सरकारी ऑफिसों को भी बंद करने का विकल्प दिया है। (AFP)
इससे पहले साल 1999 में भी भूकंप ने ताइवान में तबाही मचाई थी, जो काफी भयानक था। (AP)
ताइवान में आए इस भूकंप के बाद लोगों में डर और दहशत का माहौल है। (AFP)
भूकंप के झटके इतने तेज थे की कई इमारतें मटियामेट हो गईं।