Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock Country Condo Ltd share surges 70 percent last 5 days price 10 rupees

₹6 के शेयर में तूफानी तेजी, 5 दिन में 70% चढ़ गया भाव, लगातार अपर सर्किट

ग्लोबल लेवल से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुये आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनावपूर्ण स्थिति के बीच शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव देखा गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
₹6 के शेयर में तूफानी तेजी, 5 दिन में 70% चढ़ गया भाव, लगातार अपर सर्किट

Penny Stock: ग्लोबल लेवल से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुये आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनावपूर्ण स्थिति के बीच शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव देखा गया। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ था। इस बीच, एक पेनी स्टॉक ने तगड़ा रिटर्न दे दिया। पिछले पांच दिन में इसमें 70% तक की तेजी देखी गई। यह शेयर- कंट्री कोंडो लिमिटेड (Country Condo Ltd share ) का है।

शेयरों के हाल

कंट्री कोंडो लिमिटेड के शेयर बीते शुक्रवार को 10% चढ़कर 10.97 रुपये पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक हाई प्राइस भी रहा। पिछले पांच दिन में यह शेयर 70% तक चढ़ गया। पांच दिन में यह शेयर 6 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। महीनेभर में यह शेयर 80% तक चढ़ गया। इस साल अब तक इसमें 55% तक की तेजी आई। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 10.97 रुपये और 52 वीक हाई प्राइस का लो प्राइस 4.77 रुपये है। इसका मार्केट कैप 85.12 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:ट्रंप टैरिफ के बाद टूटा था यह भारतीय शेयर, अब चीन से मिला झटका, ₹654 पर आया भाव

पेनी स्टॉक क्या है?

पेनी स्टॉक ऐसे स्टॉक होते हैं जिनकी कीमत बहुत कम होती है। अधिकतर 20 रुपये प्रति शेयर से कम, और ऐसी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण भी कम होता है। किसी कंपनी का मार्केट कैप बाजार में कारोबार कर रहे बकाया शेयरों का मूल्य होता है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें