हरीश रावत का जन्मदिन उत्तराखंडी दिवस के रूप में मनाया गया
हल्द्वानी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का जन्मदिन सादगी से उत्तराखंडी दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्वीरा और ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत...
हल्द्वानी: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के जन्मदिन को उत्तराखंडी दिवस के रूप में बागजाला स्थित नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड में सादगी से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्वीरा और ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत बगड़वाल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दृष्टिहीन बच्चों के साथ सूर्य नमस्कार और हनुमान चालीसा पाठ से हुई। बच्चों ने भी हनुमान चालीसा का पाठ सुनाया। कार्यक्रम में सुरेंद्र बरगली, रामसिंह नगरकोटी, पुष्पा नेगी, शोभा बिष्ट, हेमंत पाल आर्या, दीपिका, गोपाल पुजारी, ललित मोहन बेलवाल, हरेंद्र सिंह नोला, पप्पू अधिकारी, कुंदन सिंह मेहता, गुरदयाल सिंह मेहरा, रूप सिंह जीना, राजपाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।