Hindi Newsगैलरीगैजेट्सJio के बेहद किफायती टॉप 3 प्लान, रोज 2GB तक डेटा, जियो सिनेमा भी, कीमत ₹300 से ₹350 के बीच

Jio के बेहद किफायती टॉप 3 प्लान, रोज 2GB तक डेटा, जियो सिनेमा भी, कीमत ₹300 से ₹350 के बीच

जियो के पास 300 रुपये से 350 रुपये के बीच की कीमत में कुछ तगड़े प्लान मौजूद हैं। इन प्लान में आपको रोज 2जीबी तक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

Kumar Prashant SinghSat, 15 Feb 2025 01:30 PM
1/4

Jio बेहद किफायती टॉप 3 प्लान, रोज 2GB तक डेटा, जियो सिनेमा भी, कीमत 300 से 350 रुपये के बीच

जियो अपने यूजर्स को कई सारे प्रीपेड प्लान ऑफर कर रहा है। वहीं, अगर आप किफायती दाम में अपने लिए शानदार प्लान की तलाश रहे हैं, तो जियो के पास 300 रुपये से 350 रुपये के बीच की कीमत में कुछ तगड़े ऑप्शन मौजूद हैं। इन प्लान में आपको रोज 2जीबी तक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। आइए जानते हैं जियो के इन प्लान के बारे में।

2/4

जियो का 319 रुपये वाला प्लान

जियो का यह प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दे रही है। यह प्लान जियो टीवी और जियो सिनेमा के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

3/4

जियो का 329 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 1.5जीबी डेटा मिलेगा। रोज 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। सब्सक्राइबर्स को इसमें JioSaavn Pro के साथ जियो टीवी और जियो सिनेमा का भी ऐक्सेस मिलेगा।

4/4

जियो का 349 रुपये वाला प्लान

जियो का यह प्लान हर दिन 2जीबी डेटा ऑफर करता है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। प्लान जियो टीवी और जियो सिनेमा का भी फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।