Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsForest Department Seizes Illegally Cut Mango Trees Amidst Wood Mafia Escape

पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर काट डाले आम के पेड़

Bijnor News - बिज़नौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में आम के बाग में बिना अनुमति के पेड़ काटने की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची। लकड़ी माफिया मौके से ट्रैक्टर और औजार लेकर भाग गए। टीम ने एक दर्जन हरे आम के पेड़ों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 22 Feb 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर काट डाले आम के पेड़

बिना परमिशन के आम के बाग में पेड़ काटने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने छापा मार कर काटे गये आम के पेड़ों को जब्त किया है जबकि लकड़ी माफिया मौके से ट्रैक्टर और अन्य औजार लेकर फरार हो गए हैं। नजीबाबाद थाना क्षेत्र के कोटद्वार रोड स्थित ग्राम अकबरपुर चौगावां रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर आम के बाग में अवैध रूप से बिना अनुमति के हरे पेड़ काटे जा रहे थे। मामले की सूचना पर बिजनौर डीएफओ ज्ञान सिंह के निर्देश पर सामाजिक वानिकी के डिप्टी रेंजर हरगोविंद सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक टीम के आने की सूचना लकड़ी माफियाओं को मिल चुकी थी। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर लकड़ी माफिया दो ट्रैक्टर ट्राली और पेड़ों का कटान करने के औजार सहित वहां से भाग गए। बताया गया कि हीमपुर दीपा निवासी एक लकड़ी माफिया वन विभाग की साठ गांठ से आम के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलवा रहा था। मौके पर वन विभाग की टीम को लगभग एक दर्जन हरे आम के पेड़ कटे हुए मिले। डीएफओ के आदेश के बाद भी नजीबाबाद वन विभाग की टीम माफियाओं पर कार्रवाई करने से बचती नजर आई। शनिवार की सुबह बिजनौर से पहुंची वन विभाग की टीम ने बाग में कटे हुए आम के एक दर्जन हरे पेड़ों को कब्जे में लिया। उक्त प्रकरण में स्थानीय पुलिस और वन विभाग की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। उक्त लकड़ी माफिया द्वारा इसी बाग से कुछ दिन पूर्व भी कई आम के हरे पेड़ों को काटकर ठिकाने लगाया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें