Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Seizes 912 Bottles of English Liquor Driver Arrested in Jharkhand-Pattna Smuggling Case

कार पर लदी 912 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

कार पर लदी 912 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, चालक गिरफ्तारकार पर लदी 912 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, चालक गिरफ्तारकार पर लदी 912 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 22 Feb 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
कार पर लदी 912 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

कार पर लदी 912 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार उमता - धरनई थाना के बलजोरी बिगहा बॉर्डर के पास पुलिस को मिली कामयाबी झारखंड से पटना की ओर ले जायी जा रही थी शराब गिरफ्तार युवक से शराब तस्करों के बारे में मिली है अहम जानकारियां जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर शनिवार की सुबह विशेष समकालीन अभियान के तहत वाहन चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है। जिले के उमता - धरनई थाना अंतर्गत बलजोरी विगहा बॉर्डर के समीप पुलिस कर्मियों ने मारुति सुजुकी कार पर लदी 912 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त किया। उसपर सवार एक युवक कार चालक को गिरफ्तार किया गया है। वह घोसी थाना क्षेत्र के अतियावां गांव का निवासी कन्हैया कुमार है। उसका एक मोबाइल फोन भी पुलिसकर्मियों ने जप्त किया है। इस संबंध में शराब का धंधा करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। खबर के अनुसार एसपी के निर्देश के आलोक में विशेष समकालीन अभियान के दौरान वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया था। पुलिसकर्मियों को लग्जरी कार पर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब ले जाये जाने की सूचना मिली थी। इस आलोक में उमता धरनई के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में डीआईयू जहानाबाद की टीम ने वाहन जांच के दौरान उक्त बॉर्डर पर मारुति सुजुकी कार को जब रोका और उसकी जांच की गई तो उसमें 8 पीएम, रॉयल स्टैग, स्टर्लिंग रिजर्व, इंपीरियल ब्लू, आइकॉन व्हाइट एलिट ग्रीन समेत अन्य ब्रांडों के 912 बोतल अंग्रेजी शराब मिली। शराब लदी कार को जप्त कर थाना लाया गया। बताया गया है कि झारखंड के रांची व अन्य इलाके से उक्त शराब लायी जा रही थी। गिरफ्तार युवक करता था पढ़ाई, पैसे के लिए अवैध धंधे में हो गया था लिप्त शराब के साथ गिरफ्तार किया गया युवक कन्हैया कुमार वैसे तो जहानाबाद के घोसी थाना अंतर्गत अतियावां गांव का रहने वाला है लेकिन वह पटना में अपनी बहन के घर में रहकर पढ़ाई किया करता था। वह ड्राइविंग भी जानता है। पैसे कमाने के लिए वह पटना के शराब माफियाओं के साथ मिल गया था। पूछताछ के दौरान उसने पटना के शराब तस्करों का नाम पुलिस को बताया है। पुलिस के अनुसार कुछ ही दिनों पूर्व जहानाबाद के कड़ौना और काको के इलाके से बड़ी मात्रा में जप्त की गई अंग्रेजी शराब पटना के शराब तस्करों के द्वारा ही झारखंड के इलाके से लायी जा रही थी। इस मामले में अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 22 फरवरी, जेहाना: -19 फोटो कैप्सन- धरनई थाना में जब्त शराब की बोतल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें