Hindi Newsगैलरीगैजेट्स200 रुपए से कम के प्लान्स: 30 दिन तक No रिचार्ज, रोज मिलेगा 2GB डेटा, फ्री Calls-SMS का मज़ा

200 रुपए से कम के प्लान्स: 30 दिन तक No रिचार्ज, रोज मिलेगा 2GB डेटा, फ्री Calls-SMS का मज़ा

BSNL Best Plans Under Rs 200: अगर आप 200 रुपये से कम के कम बजट में पूरे 30 दिन के लिए अपना सिम एक्टिव रखना चाहते हैं तो BSNL के ये प्लान्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे। इसमें रोज 2GB डेटा और फ्री कॉल्स का फायदा मिलेगा:

Himani GuptaThu, 9 Jan 2025 01:13 PM
1/4

BSNL Best Prepaid Plans under Rs 200

सरकारी टेलिकॉम कंपनी (बीएसएनएल) लगतातर अपना कस्टमर बेस मजबूत करने के लिए नए-नए प्लान्स ला रही है या बदलाव कर रही है। अगर आप 200 रुपये से कम के कम बजट में पूरे 30 दिन के लिए अपना सिम एक्टिव रखना चाहते हैं तो BSNL के ये प्लान्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे। हम यहां आपको बीएसएनएल के 200 रुपये से कम के प्लान्स की डिटेल्स दे रहे हैं जिनमें आपको डेटा, कॉल्स दोनों का फायदा मिल जाएगा।

2/4

BSNL का 107 रुपये का Plan

जो ग्राहक किफायत और जरूरी वॉइस बेनेफिट्स के बीच संतुलन चाहते हैं, वो बीएसएनएल का 107 रुपए वाला प्लान चुन सकते हैं। यह प्लान भारत में लोकल और STD समेत 200 मिनट की फ्री वॉइस कॉल्स ऑफर करता है। हालांकि इसमें असीमित डेटा या वॉयस शामिल नहीं है। यह प्लान्स उनके लिए हैं जो वॉयस कॉल पर निर्भर हैं और उन्हें अधिक डेटा की आवश्यकता नहीं है।

3/4

BSNL का 153 रुपये का Plan

BSNL के 153 रुपये के प्लान में आपको कुल मिलाकर 90 दिन की वैधता प्राप्त होती है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा बेनेफिट मिलेगा, लेकिन 1GB डेली डेटा कोटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट डाउनलोडिंग व अपलोडिंग स्पीड 40Kbps हो जाएगी। डेटा बेनेफिट के अलावा इस 153 रुपये के पैक में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। साथ ही आपको डेली 100 SMS भी फ्री मिलेंगे।

4/4

BSNL का 199 रुपये का Plan

अगर आप कम खर्च में पूरे महीने तक फ्री कॉलिंग के साथ साथ अधिक डेटा चाहते हैं तो कंपनी के 199 रुपये वाले प्लान की तरफ जा सकते हैं। BSNL 199 रुपये के प्लान में ग्राहकों को महीने के पूरे 30 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती है। आप इस प्लान के साथ 30 दिनों तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। इसमें आपको 30 दिनों के लिए 60GB डेटा दिया जाता है। आप हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप ऐसे यूजर हैं जिन्हें डेटा की अधिक जरूरत पड़ती है तो इस लिहाज से भी यह पैक काफी शानदार है।