.प्रेमिका पर खर्च किए छह लाख रुपये, नहीं मिलने पर जान दी, - बारा सगवर थाना क्षेत्र में तिलहई गांव की घटना, सुसाइड नोट में लिखा- मां मुझे माफ करना, मरना पड़ेगा
Unnao News - उन्नाव के तिलहई गांव में एक युवक ने प्रेमिका और उसके बुआ के लड़के से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उसकी जेब से मिले सुसाइड नोट में उसने प्रेमिका को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया और मां से माफी मांगी। युवक...
उन्नाव, संवाददाता। बारा सगवर थाना क्षेत्र में तिलहई गांव के युवक ने शुक्रवार रात प्रेमिका और उसके बुआ के लड़के से तंग आकर खुदकुशी कर ली। भाई ने रात को फंदे से शव लटका देखा तो परिजनों में कोहराम मच गया। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें युवक ने अपनी मौत के लिए प्रेमिका को जिम्मेदार ठहराया। उसने कहा- मां मुझे माफ कर देना, मैंने आपसे ज्यादा उससे प्यार किया। उस पर छह लाख रुपये खर्च किए थे। तिलहई गांव निवासी 22 वर्षीय सत्य प्रकाश लोध गुरुग्राम में मोटर पार्ट्स कंपनी में नौकरी करता था। दो माह बाद मंगलवार को घर आया था। शाम को वह घूमने के लिए निकला था। रात घर न पहुंचने पर बड़े भाई ओम प्रकाश उसे ढूंढने निकले। आम की बाग में पेड़ पर मफलर के फंदे से शव लटका देख उनके होश उड़ गए। भाई ने परिजन और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच दौरान जेब से मोबाइल और एक सुसाइड नोट बरामद किया है। सत्य प्रकाश तीन भाइयों में मझला था। छह साल पहले हार्ट अटैक से पिता सोमनाथ की मौत हो चुकी है। मौत की खबर मिलने पर मां ललिता देवी और भाई-बहन रो-रोकर बेहाल होते रहे।
प्रेमिका की पढ़ाई के लिए दिए थे छह लाख रुपये
सत्य प्रकाश की जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि मां मुझे माफ कर देना..। आपसे बढ़कर किसी और से प्यार कर लिया था। प्रेमिका और उसके बुआ के लड़के की वजह से मुझे मरना पड़ेगा। प्रेमिका की पढ़ाई से लेकर हर जरूरत पूरी करने के लिए उसे छह लाख रुपये दिए। जब रुपये मांगें तो कोई जवाब नहीं दिया। इन दोनों को छोड़ना नहीं। पहले कहती थी कि ऐसा कुछ नहीं होगा, जॉब लगने पर रुपये लौटा दूंगी। मुझे नहीं पता, क्या सही क्या गलत ? मेरे मरने के बाद इसको मेरा चेहरा जरूर दिखा देना। तब इसको यकीन होगा कि क्या बर्बाद किया है।
कोट
प्रेमिका से परेशान होने पर घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। जांच-पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुसाइड नोट और परिजन की तहरीर के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया जाएगा।
- ऋषिकांत शुक्ल, सीओ बीघापुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।