आयकर रिटर्न फॉर्म उपलब्ध न कराने पर रोष
रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने आयकर रिटर्न फॉर्म की उपलब्धता में देरी को लेकर रोष प्रकट किया है। एसोसिएशन ने वित्त मंत्रालय को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि रिटर्न फॉर्म में देरी के कारण अंतिम तिथि को...

रामनगर। संवाददाता रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने आयकर रिटर्न फॉर्म अब तक पोर्टल पर उपलब्ध न कराने को लेकर रोष जताया है। टैक्स अधिवक्ताओं ने शनिवार को आयकर कार्यालय के माध्यम से वित्त मंत्रालय को ज्ञापन भेजा। जिसमें एसोसिएशन का कहना है कि हर साल एक अप्रैल से नया रिटर्न फॉर्म उपलब्ध हो जाता है, लेकिन इस साल डेढ़ महीने बीतने के बाद भी फॉर्म जारी नहीं किया गया है। इससे करदाताओं के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। एसोसिएशन ने मांग की है कि रिटर्न फॉर्म में देरी के कारण अंतिम तिथि 31 जुलाई को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
उनका कहना है कि इस देरी से करदाताओं को लेट फीस के नाम पर अघोषित वसूली का सामना करना पड़ रहा है। एसोसिएशन ने एक बैठक में अपने संविधान में संशोधन भी किया है, जिसमें अब कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। बैठक में अध्यक्ष पूरन चंद्र पांडे, उपसचिव मनु अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रबल बंसल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मो. फिरोज, गुलरेज रजा, विशाल रस्तोगी, सागर भट्ट, एडवोकेट फैजुल हक, संजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।