जब किसी को प्यार होता है तो धर्म या जात की दीवार को बीच में नहीं आने देता है। आज हम आपको ऐसे ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिसे एक हिंदू लड़के से प्यार होता है। लेकिन उनका परिवार उनके खिलाफ था। इतना ही नहीं इस एक्ट्रेस के प्यार को पूरा करने में सलीम खान ने उनकी मदद की थी।
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वह हैं वहीदा रहमान। वहीदा एक ट्रेडिशनल मुस्लिम परिवार से रही हैं। 17 साल की उम्र में वह अपनी डेब्यू फिल्म रोजुलु मरायी में बतौर डांसर नजर आई थीं।
इसके बाद फिल्म प्यासा के बाद वहीदा ओवरनाइट सेंसेशन बन गई थीं वो भी 19 साल की उम्र में। इसके बाद वह कई सक्सेसफुल फिल्मों में नजर आईं जैसे सोलवां साल, कागज के फूल, काला बाजार, चौदवीं का चांद, साहिब बीवी और गुलाम, चांदनी, लम्हें।
वहीदा ने एक बार बताया था कि वह कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। वह डॉक्टर बनना चाहती थीं क्योंकि उन दिनों मुस्लिम परिवारों का मानना था कि सिर्फ मेडिसिन ही रिस्पेक्टेड प्रोफेशन है। मेरे पापा पूछते थे मुझसे कि मुझे यह क्यों करना है तो मैं बोलती थी कि मुझे लोगों को हंसाना है और रुलाना भी।
वहीदा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्हें शशि रेखी से प्यार हो गया था जिनका स्टेज नाम कमलजीत था। हालांकि वहीदा के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे।
ऐसे मुश्किल समय में सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक्ट्रेस को एक सलाह दी थी जिसके बाद वहीदा की लाइफ ही बदल गई क्योंकि उन्हें उनका प्यार मिल गया।
सलीम ने वहीदा को कहा था कि अपने दिल की सुनो। वहीदा ने उनकी बात मानी और परिवार के खिलाफ जाकर अपने प्यार से शादी की। दोनों के 2 बच्चे सोहेल रेखी और काशवी रेखी है।
वहीदा लास्ट साल 2021 में स्केटर गर्ल फिल्म में नजर आई थीं जो कि एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी। इसके बाद से वहीदा फिल्मों में नजर नहीं आई हैं।