आपने बॉलीवुड की कई फिल्में देखी होगीं जिन्हें अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया जाता है। लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी थ्रिलर फिल्म के बारे में बता रहे हैं जसे सिर्फ एक बिल्डिंग में शूट किया गया।
इस बॉलीवुड फिल्म का नाम है ट्रैप्ड। यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म में राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
ट्रैप्ड राजकुमार राव की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। यह बॉलीवुड की बाकी फिल्मों से काफी अलग फिल्म थी। इस फिल्म को केवल एक हाईराइज बिल्डिंग में शूट किया गया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट करीब 5 करोड़ था, लेकिन फिल्म की कमाई ने सबके होश उड़ा दिए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बिल्डिंग में शूट हुई इस फिल्म ने बजट से करीब 6 गुना ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये कमाए थे।
यह फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर ड्रामा फिल्म थी। फिल्म का डायरेक्शन विक्रमादित्य मोटवाने ने किया था। ट्रैप्ड को मुख्य रूप से मुंबई के एक अपार्टमेंट में 20 दिनों की अवधि में शूट किया गया था।
अगर इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इसकी रेटिंग 7.5 है। अगर आपने अबतक इस फिल्म को नहीं देखा है तो आप जी5 पर इस फिल्म को देख सकते हैं।