Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsGanga Provides Relief to Pilgrims at Arail Amid Changing Flows Ahead of Mahakumbh Finale

अरैल में स्नान करने वालों के लिए गंगा बनीं वरदान

Prayagraj News - महाकुम्भ के समापन से पहले अरैल में स्नान करने वालों को गंगा ने राहत दी है। श्रद्धालुओं को गंगा के घाटों पर पर्याप्त जल मिल रहा है, जबकि दशाश्वमेध घाट पर जल की कमी हो गई थी। संगम नोज पर बालू हटाने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 24 Feb 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
अरैल में स्नान करने वालों के लिए गंगा बनीं वरदान

महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ के समापन से पहले अरैल में स्नान करने वालों को गंगा ने बड़ी राहत दी है। अरैल के किसी भी घाट पर डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं को पर्याप्त जल मिल रहा है। महाकुम्भ के दौरान गंगा के प्रवाह में निरंतर परिवर्तन से अरैल के घाटों पर राहत तो दशाश्वमेध घाट पर डुबकी लगाने वालों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। गंगा का प्रवाह बदलने से दशाश्वमेध घाट से लेकर संगम नोज तक जल कम होने लगा था। संगम नोज पर बालू निकालकर गहराई बढ़ाई गई। इससे संगम नोज पर श्रद्धालुओं को स्नान के लिए जल मिलने लगा। संगम नोज की तरह दशाश्वमेध घाट पर भी बालू अधिक हो गई है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने भी शुक्रवार को घाट से बालू हटाने का निर्देश दिया था।

महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि से पहले दशाश्वमेध घाट से भी संगम नोज की तरह बालू हटाई जाएगी। इससे घाट पर गहराई बढ़गी तो श्रद्धालुओं को स्नान करने के लिए पर्याप्त जल मिलेगा। सिंचाई विभाग (बाढ़ प्रखंड) के अधिशासी अभियंता डीएन शुक्ला ने बताया कि अंतिम स्नान पर्व के दिन दशाश्वमेध घाट पर भी श्रद्धालुओं को पर्याप्त जल मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें