Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsProtest by Anganwadi Workers Against Wifi Implementation for Pustahar Distribution

अब फेस स्कैनिंग के बाद वितरित होगा पुष्टाहार

काशीपुर में आंगनवाड़ी केंद्रों पर वाईफाई की सुविधा के लिए कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है। पुष्टाहार का वितरण अब फेस स्कैनिंग के माध्यम से किया जाएगा, जिससे कार्यकर्ताओं में रोष है। आंगनवाड़ी संघ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 24 Feb 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
अब फेस स्कैनिंग के बाद वितरित होगा पुष्टाहार

केंद्रों पर दी जा रही वाईफाई की सुविधा, कार्यकत्रियों ने जताया विरोध काशीपुर,संवाददाता। आंगनवाड़ी केंद्रों पर अब पुष्टाहार फेस स्कैनिंग के बाद मिलेगा। इसके लिए सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को वाईफाई से लैस किया जा रहा है। जिन केंद्रों पर अभी तक यह व्यवस्था लागू नहीं हुई है, उनसे स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। इससे आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों में रोष है। आंगनवाड़ी संघ ने इसके विरोध में आंदोलन करने की बात कही है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अभी तक मोबाइल और पोषण ट्रैकर के माध्यम से पुष्टाहार का वितरण ऑनलाइन किया जा रहा था। अब सभी केंद्रों पर पुष्टाहार का वितरण महिलाओं और बच्चों के फेस स्कैन करने के बाद किया जाएगा। अभी तक आधे से अधिक केंद्रों पर वाईफाई की सुविधा दे दी गई है। फरवरी माह से यह व्यवस्था लागू होनी थी, लेकिन अधिकांश केंद्रों पर अभी नई व्यवस्था काम नहीं हो सका है। इसका कारण वाईफाई नेटवर्क न होना बताया जा रहा है। अतिरिक्त दबाव डाले जाने से कार्यकर्त्रियों में रोष है। उनका कहना है कि उनके पास न फोन है, न रिचार्ज की सुविधा। महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का शोषण करने पर तुला है। आंगनबाड़ी संघ की ब्लॉक अध्यक्षा सुनीता चौधरी का कहना है कि अधिकांश कार्यकर्ता निम्न आय वर्ग से आती हैं। ऐसे में उन पर अनावश्यक दबाव नहीं डाला जाना चाहिए। कहा कि इसे लेकर जल्द ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें