Hindi Newsगैलरीमनोरंजनपानी की तरह बहाया गया पैसा, लेकिन औंधे मुंह गिरीं ये फिल्में, लागत भी नहीं निकाल पाईं

पानी की तरह बहाया गया पैसा, लेकिन औंधे मुंह गिरीं ये फिल्में, लागत भी नहीं निकाल पाईं

इन फिल्मों का बजट जानकर उड़ जाएंगे हो। लेकिन कलेक्शन सुनकर लगेगा और भी जोर का झटका।

Puneet ParasharSat, 6 July 2024 08:03 PM
1/8

औंधे मुंह गिरी थीं बड़े बजट वाली ये फिल्में

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का बजट 600 करोड़ रुपये था लेकिन इस फिल्म ने बहुत कम वक्त में अपनी लागत निकाल ली। लेकिन हर बड़े बजट वाली फिल्म के साथ ऐसा नहीं होता है। चलिए जानते हैं ऐसी कुछ फिल्मों के बारे में जिनका बहुत बड़ा बजट होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर उनकी बुरी हालत हो गई।

2/8

लव स्टोरी 2050

इस लिस्ट में साल 2008 में आई फिल्म 'लव स्टोरी 2050' भी शुमार है। हरमन बावेजा और प्रियंका चोपड़ा की इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये था लेकिन इसकी कुल कमाई महज 18 करोड़ रुपये रही।

3/8

ट्यूबलाइट

बड़े स्टार्स की बात हो रही है तो सलमान खान भी बॉक्स ऑफिस पर मुंह की खा चुके हैं। साल 2017 में आई उनकी 135 करोड़ी फिल्म 'ट्यूबलाइट' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 121 करोड़ रुपये रहा था।

4/8

जीरो

शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' में किंग खान को बौना दिखाने के लिए पैसा पानी की तरह बहाना गया और फिल्म की लागत आई करीब 200 करोड़ रुपये। लेकिन इसकी कुल कमाई सिर्फ 97 करोड़ रुपये रही थी।

5/8

बॉम्बे वेलवेट

साल 2015 में आई रणबीर कपूर की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। तकरीबन 125 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म की कुल कमाई महज 34 करोड़ रुपये रही थी।

6/8

रा.वन.

साल 2011 में आई फिल्म 'रा.वन' शाहरुख खान का ड्रीम प्रोजेक्ट थी लेकिन 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मात्र 114 करोड़ रुपये रहा।

7/8

कलंक

वरुण धवन की मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' का बजट 150 करोड़ था लेकिन इसकी कुल कमाई सिर्फ 146 करोड़ रुपये रही। करीब 115 करोड़ रुपये की लागत में बनी मोहेन-जो-दारो का भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ था।

8/8

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान की साल 2018 में आई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का बजट 300 करोड़ रुपये था लेकिन इसकी बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई सिर्फ 151 करोड़ रुपये रही थी।