बिग बॉस 18 इस वक्त काफी सुर्खियों में है। सलमान खान होस्टेड ये शो हमेशा से ही पसंद किया जाता रहता है। इस विवादित शो के हर सीजन में नामी चेहरे एंट्री लेते हैं। सलमान के शो में स्टार्स ही नहीं, क्रिकेटर, बॉक्सर और रेसरल तक हिस्सा लेते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 7 एथलीट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने खेल जगत में तो नाम कमाया ही है साथ ही बिग बॉस में भी आकर्षण का केंद्र बने रहे।
सलिल अंकोला बिग बॉस 1 का हिस्सा थे। हालांकि शो में उनका सफर कम समय तक रहा। उन्हें कुछ कानूनी मुद्दों के कारण शो छोड़ना पड़ा।
दिग्गज पहलवान दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने बिग बॉस 3 का खिताब जीता।
पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली बिग बॉस 3 में दिखाई दिए। वे घर में कम समय तक रहे, लेकिन शो में उन्हें उनके दोस्ताना स्वभाव के लिए जाना जाता था।
WWE रेसलर द ग्रेट खली ने बिग बॉस 4 में हिस्सा लिया था और अपने शानदार गेम से सभी का दिल जीता। खली फाइनल तक पहुंचे और सीजन के पहले रनर-अप बने।
नवजोत सिंह सिद्धू पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीवी होस्ट नवजोत सिंह सिद्धू बिग बॉस 6 में दिखाई दिए। हालांकि, उन्होंने राजनीतिक काम के चलते शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा था। सिद्धू , कपिल शर्मा के शो पर लंबे वक्त तक बतौर जज भी नजर आ चुके हैं।
बिग बॉस 7 में में पहलवान संग्राम सिंह ने हिस्सा लिया था। वो शो के फाइनलिस्ट में से एक थे।
श्रीसंत बिग बॉस 12 के फर्स्ट रनर-अप रहे हैं। शो में उन्होंने न सिर्फ अपने गेम बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी थी।
बिग बॉस ओटीटी 3 में नीरज गोयत पहुंचे थे। नीरज में महज 15 साल की उम्र में अपने बॉक्सिंग करियर की शुरुआत की थी। बिग बॉस में उनका सफर ज्यादा दिनों तक नहीं रहा।