Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरEducational Innovation Fair Promotes Learning in Sant Kabir Nagar

नवाचार के समावेश से बच्चों के लिए रुचिकर हो रहा शिक्षण कार्य

संतकबीरनगर जिले में मेंहदावल ब्लाक संसाधन केन्द्र पर शैक्षिक नवाचार मेला चल रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि नवाचार से बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। नव प्रयोगों को प्रदर्शित करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 28 Nov 2024 04:58 PM
share Share

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मेंहदावल ब्लाक संसाधन केन्द्र पर शैक्षिक नवाचार मेला चल रहा है। शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सभी को प्रेरित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानचन्द्र मिश्र ने कहा कि शिक्षण कार्य में नवाचार के समावेश से बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिल रहा है। जिससे बच्चे पढ़ाई में रुचि लेने लगे हैं। उन्होंने कहा कि अब परिषदीय स्कूलों पर नव प्रयोगों को बढ़ावा देने के लिए नवाचार मेले आयोजित किए जाएंगे। शिक्षकों की ओर से पढ़ाई में किए जा रहे नव प्रयोगों को प्रदर्शित किया जाएगा। विद्यालय एक-दूसरे के ब्लाक में 116 परिषदीय व कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षक नए-नए प्रयोगों के जरिये बच्चों को शिक्षण कार्य करा रहे हैं। जिसका लगभग 1 लाख 65 हजार छात्र-छात्राओं को लाभ मिल रहा है। शासन द्वारा विद्यालयों में नव प्रयोगों को बढ़ावा देने की यह पहल की गई है, जो बेहद कारगार साबित हो रही है। शिक्षकों को अच्छे नव प्रयोगों के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें