सीवीओ ने किया गोशाला का निरीक्षण, दिए निर्देश
भवानीगंज क्षेत्र के पुरैना स्थित गोशाला का निरीक्षण मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जीवन लाल ने किया। उन्होंने गोशाला में 23 पशुओं की उपस्थिति की पुष्टि की और बेहतर सुविधाओं के लिए जिम्मेदारों को निर्देश...
भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज क्षेत्र के पुरैना स्थित गोशाला का गुरुवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.जीवन लाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने जिम्मेदारों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को निर्देशित किया। सीवीओ के निरीक्षण में गोशाला में 23 पशु मौजूद मिले। उन्होंने बताया कि भूसा रखने के स्थान पर छाजन नहीं है। उन्होंने सचिव को छाजन का इंतजाम करने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्राम प्रधान, सचिव के साथ पशुपालन विभाग के जिम्मेदारों को पशुओं के स्वास्थ्य संबंधी जरूरत को समय-समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान एडीओ मानसी पटेल, अनीश सिंह, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।