जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड दुनिया के सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है। जेईई एडवांस्ड के जरिए स्टूडेंट्स का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में यूजी कोर्सेज में एडमिशन होता है। हालांकि आईआईटी के अलावा ऐसे बहुत सारे इंस्टीट्यूट हैं जहां आप जेईई एडवांस स्कोर के जरिए एडमिशन ले सकते हैं।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बैंगलोर, जो नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में यूनिवर्सिटी और रिसर्च कैटेगरी में टॉप स्थान पर आता है। स्टूडेंट्स जेईई एडवांस स्कोर के माध्यम से बैचलर ऑफ साइंस (IISc BS) कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISERs) पुणे, कोलकाता और मोहाली सहित पूरे भारत में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड स्कोर का उपयोग करते हैं। वे बीएस-एमएस ड्यूल डिग्री प्रदान करते हुए विज्ञान शिक्षा और रिसर्च पर ध्यान केंद्रित करते हैं। यह इंस्टीट्यूट वैज्ञानिक प्रतिभा और इनोवेशन को बढ़ावा देता है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IIST) तिरुवनंतपुरम एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड स्कोर का उपयोग करता है। छात्र 4-वर्षीय बी.टेक (एयरोस्पेस इंजीनियरिंग), 4-वर्षीय बी.टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (एवियोनिक्स)) और 5-वर्षीय ड्यूल डिग्री कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (IIPE) भी जेईई एडवांस को यूजी एडमिशन के लिए स्वीकार करता है। इंस्टीट्यूट पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी. टेक की पढ़ाई कराता है।
राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी (RGIPT) एक और इंस्टीट्यूट है जो बीटेक में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड स्कोर स्वीकार करता है।