Hindi NewsफोटोकरियरVikrant Massey: 12th फेल फिल्म एक्टर विक्रांत मैसी ने छात्रों को दिए टॉप 5 टिप्स

Vikrant Massey: 12th फेल फिल्म एक्टर विक्रांत मैसी ने छात्रों को दिए टॉप 5 टिप्स

PPC 2025 Vikrant Massey Tips: परीक्षा पे चर्चा 2025 में 12th फेल फिल्म एक्टर विक्रांत मैसी ने बच्चों को पढ़ाई से जुड़े टिप्स दिए, जिसकी मदद से स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई को और भी अच्छे तरीके से कर सकते हैं। अगर आप भी बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने जा रहे हैं तो आपके बहुत काम आएंगी ये टॉप 5 टिप्स।

PrachiSun, 16 Feb 2025 04:46 PM
1/5

पढ़ाई पढ़ने के लिए नहीं, ज्ञान प्राप्त करने के लिए करो

विक्रांत मैसी ने बच्चों से कहा कि "कभी-भी केवल पढ़ने के लिए मत पढ़ो, हमेशा ज्ञान प्राप्त करने के लिए पढ़ो।"

2/5

स्वंय से बातचीत करें 

विक्रांत मैसी ने कहा कि अपने दिन में 10 मिनट निकालकर अपनी खुशियों, निराशाओं और लक्ष्यों को लिखें। यह अपने आप से बातचीत और मेनिफेस्टेशन करने का एक तरीका है।

3/5

अच्छे मार्क्स लाने पर अंहकार नहीं करें 

उन्होंने कहा कि अपने हर एक प्रयास को सम्मान देना बहुत आवश्यक है। जीवन में सफल होने के लिए पढ़ाई करनी चाहिए और अच्छे मार्क्स आने पर अंहकार नहीं करें। सच्ची सफलता आपकी विनम्रता है। हमेशा अपनी नजरें झुकी और सोच ऊंची रखें।

4/5

नेगेटिव ख़्यालों को गुब्बारे में छोड़ दें  

विक्रांत मैसी ने बताया कि जब भी आप के मन में नकारत्मक (नेगेटिव) ख्याल आएं, तो उन्हें एक बैलून (गुब्बारे) में भरकर छोड़ देना चाहिए ताकि नेगेटिव चीजें हमें परेशान नहीं करें।

5/5

खुद पर रखें विश्वास 

विक्रांत ने कहा कि परीक्षा, अपनी क्षमता को साबित करने का एक मौका है। खुद पर दबाव नहीं डालें। हमें अपनी मंजिल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और खुद पर विश्वास रखना चाहिए।