यूपीएससी की परीक्षा मुश्किल परीक्षा में से एक होती है। जिसे पास करने के लिए दिन रात एक करने पड़ते हैं। हर साल लाखों उम्मीदवार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होते हैं, जिसमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जो अपना IAS,IPS बनने का सपना पूरा कर लेते हैं। अपना सपना पूरा करने वाले एक ऐसे ही उम्मीदवार का नाम है सिमला प्रसाद, जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा के पहले प्रयास में ही अपना IPS बनने का सपना पूरा किया। आइए विस्तार से जानते हैं इनके बारे में।
सिमला प्रसाद का जन्म 8 अक्टूबर 1980 को भोपाल में हुआ था और उन्होंने भोपाल से ही अपनी पढ़ाई पूरी की। सिमाला प्रसाद की प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसेफ कोएड स्कूल में हुई।
इसके बाद उन्होंने स्टूडेंट फॉर एक्सीलेंस से बीकॉम और बीयू से पीजी करके पीएससी की परीक्षा पास की। भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय (BU) से समाजशास्त्र में पीजी करने वाली सिमला प्रसाद गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं।
सिमला प्रसाद को बचपन से ही नृत्य और अभिनय का शौक था। उसने अपने स्कूल के दिनों में हमेशा नृत्य और अभिनय में भाग लिया करती थीं। सिमला प्रसाद ने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में कई नाटकों में भी काम किया है।
कॉलेज होने के बाद वह PSC की परीक्षा में शामिल हुईं। PSC की परीक्षा पास करने के बाद सिमला प्रसाद की पहली पोस्टिंग DSP के तौर पर हुई थी।
वह शुरू से ही IPS बनने का सपना देखती थी। जिसके चलते उन्होंने इस नौकरी के दौरान उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। सिमला बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थी। उन्होंने यूपीएससी के पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर ली।
सिमला ने आईपीएस बनने के लिए किसी कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया, लेकिन सेल्फ स्टडी के जरिए यूपीएससी क्लियर करने में सफल रही।
सिमला प्रसाद का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं, लेकिन उनके घर के माहौल ने उनमें आईपीएस बनने की इच्छा जगा दी।
आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन सिमला ने फिल्मों में भी काम किया है। दरअसल निर्देशक जैघम इमाम ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान सिमला प्रसाद से मुलाकात की और सिमला की सादगी और सुंदरता को देखकर उनसे मिलने का समय मांगा।
इमाम ने तब सिमला को अपनी फिल्म 'अलिफ' की स्क्रिप्ट सुनाई और उन्हें फिल्म में एक भूमिका की पेशकश की। 'अलिफ' सिमला की पहली फिल्म थी और यह फरवरी 2017 में रिलीज हुई थी। सिमला ने 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'नक्कश' में भी काम किया था।