प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के बिहार दौरे पर रविवार की शाम पटना पहुंचे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम पटना साहिब में भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के लिए रोड शो किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पटना के इको मार्क में कई समाचार चैनलों के पत्रकारों को इंटरव्यू दिया।
पीएम मोदी की सोमवार को हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी रैली है।
पीएम मोदी रैलियों के लिए पटना से निकलने से पहले पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे और सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह की याद में बने तख्त श्री हरिमिंदर साहिब में अरदास किया।
पीएम मोदी ने पटना साहिब गुरुद्वारा के लंगर में सेवा की। उन्होंने रोटियां बनाई, प्रसाद पकाया और फिर उसे भक्तों के बीच परोसा।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर गुरुद्वारा प्रबंध समिति ने बड़ी तैयारियां की थीं।
सिख सुमदाय के लिए यह प्रमुख पांच तीर्थ में एक है और दुनिया भर से सिख यहां सालों भर आते हैं।
सिख बहुल पंजाब में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 1 जून को मतदान है। भाजपा बहुत लंबे समय के बाद यहां अकेले 13 सीट लड़ रही है।
पंजाब में भाजपा का पहले अकाली दल से गठबंधन हुआ करता था लेकिन वो टूट चुका है। हाल में कांग्रेस, आप और अकाली दल के कई नेता भाजपा में शामिल हुए हैं।
पंजाब के अलावा दिल्ली में भी सिख वोटर काफी अहम हैं जहां की 7 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान है।