Hindi Newsफोटोपंचांग-पुराणVastu Tips: अगर ठीक नहीं चल रही है दुकान, तो आजमाएं ये आसान 5 वास्तु उपाय

Vastu Tips: अगर ठीक नहीं चल रही है दुकान, तो आजमाएं ये आसान 5 वास्तु उपाय

Vastu tips for shop: कई बार व्यक्ति की लाख कोशिशों के बावजूद भी दुकान की ब्रिकी नहीं बढ़ती है। अगर आपकी दुकान में भी ग्राहक नहीं आते हैं या बिजनेस मंदा चल रहा है तो आसान वास्तु उपाय आजमा सकते हैं-

Saumya TiwariMon, 5 May 2025 04:39 PM
1/6

दुकान की तरक्की के लिए उपाय

कई बार लोग अपनी दुकान शुरू करते हैं तो उन्हें कारोबार में उन्नति प्राप्त होती है, जबकि कुछ लोगों की सारी मेहनत खराब हो जाती है। कारोबार में उन्नति न होने का एक कारण दुकान का वास्तु भी हो सकता है। वास्तु एक्सपर्ट मुकुल रस्तोगी के अनुसार, दुकान या बिजनेस को नई ऊंचाइयों को पहुंचाने के लिए कुछ वास्तु उपाय कारगर सिद्ध हो सकते हैं। जानें दुकान की तरक्की के लिए आसान वास्तु उपाय-

2/6

दुकान की बरकत के लिए वास्तु टिप्स

वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार, दुकान की बरकत के लिए दुकान पर शुक्रवार को 11 गोमती चक्र लाल कपड़े में बांधकर मुख्य द्वार पर लगाना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और काम में उन्नति मिलती है।

3/6

दुकान की उन्नति के लिए क्या करें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दुकान की उत्तर दिशा में थोड़ा-सा पारा की कांच की शीशी में रखना शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यापार में दिन रात तरक्की होती है।

4/6

11 दिन करें ये काम

वास्तु के अनुसार, ग्यारह दिन तक एक कमल रात को पानी में भिगो दें, फिर अगले दिन उस पानी को दुकान के ब्रह्मस्थान पर छिड़कना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से कारोबार में वृद्धि होती है।

5/6

दुकान पर शाम का दीपक

वास्तु के अनुसार, दुकान की अच्छी उन्नति चाहते हैं तो दुकान पर शाम का दीपक एक निश्चित समय जलाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से बिजनेस अच्छा फलता-फूलता है।

6/6

व्यापार की उन्नति के लिए वास्तु उपाय

दुकान की पूर्व दिशा में सात घोड़ों वाला सूर्य का एक चित्र लगाना चाहिए और दुकान की पश्चिम दिशा में एक इनफिनिटी का चिह्न लगाना शुभ माना गया है। वास्तु के अनुसार, इससे व्यापारिक उन्नति प्राप्त होती है।