एनडीआरएफ की टीम ने दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
एनडीआरएफ की टीम ने दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षणएनडीआरएफ की टीम ने दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षणएनडीआरएफ की टीम ने दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षणएनड

लावालौंग, प्रतिनिधि । प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम द्वारा आपदा प्रबंधन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में एनडीआरएफ के उदय सिंह ने हृदय घात, ब्रेन स्ट्रोक, भूकंप, बाढ़, अग्निकांड, सर्पदंश और गहरे पानी में डूबने जैसी आपदाओं से निपटने के तरीकों की जानकारी दी। प्रतिभागियों को आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार, राहत कार्यो तथा रेस्क्यू ऑपरेशन की व्यावहारिक जानकारी दी गई। एनडीआरएफ की टीम ने लाइव डेमो के माध्यम से आपदा के समय की जाने वाली तत्काल कार्रवाईयों को समझाया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण आम लोगों को जागरूक और सक्षम बनाते हैं।
जिससे आपदा के समय जान-माल की हानि को कम किया जा सके। वही अंचल अधिकारी सुमित कुमार झा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए। कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से गांव में जागरूकता फैलेगी जिससे दुर्घटनाओं से होने वाली समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकेगा। मौके पर मुखिया नेमन भारती और समाजसेवी जगदीश यादव के साथ सभी प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।