हर व्यक्ति का स्वभाव अलग-अलग होता है। अपने स्वभाव के अनुसार ही वह डेली रूटीन में काम करता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति की कुछ आदतें उसकी उन्नति व आर्थिक तरक्की में बाधा लाती हैं। यह आदतें देखने में छोटी लगती हैं लेकिन ये ग्रहों को प्रभावित करती हैं, जिससे अशुभ परिणाम प्राप्त होते हैं। जानें व्यक्ति की कौन-सी आदत किस ग्रह को प्रभावित करती है और क्या मिलता है फल-
वास्तु के अनुसार, अगर आपको देर तक सोने की आदत है, तो ऐसे में सूर्य खराब फल देते हैं। कहा जाता है कि ज्यादा देर तक सोने से उन्नति में बाधा आती है।
वास्तु के अनुसार, अगर आप नित्य प्रति स्नान नहीं करते, तो ऐसे में आपका चंद्रमा खराब फल देता है। इससे व्यक्ति को मानसिक परेशानी होती है और कार्यों में विघ्न-बाधा आती है।
वास्तु के अनुसार, अगर आपको नाखून चबाने की आदत है, तो ऐसे में आपका मंगल खराब होता है। साहस व आत्मविश्वास में कमी आती है। नौकरी पेशा में तरक्की में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
वास्तु के अनुसार, अगर आप टॉयलेट में मोबाइल लेकर जाते हैं, तो बुध आपको खराब परिणाम देता है। इससे व्यावसायिक स्थिति पर अशुभ प्रभाव पड़ता है। नौकरी में दिक्कतें आती हैं। धन की स्थिति प्रभावित होती है।
वास्तु के अनुसार, गुरुवार को कपड़े धोने तथा शेव करवाने से बृहस्पति खराब फल देता है। देवगुरु बृहस्पति के अशुभ प्रभाव से सुख-सुविधाओं में कमी आती है। आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है।
वास्तु के अनुसार, जो लोग पत्नी का सम्मान नहीं करते, दुर्व्यवहार करते हैं, तो शुक्र खराब फल देता है। मान्यता है कि शुक्र के अशुभ फल से व्यक्ति को व्यक्तिगत व व्यावसायिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।