Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsItkhori Festival 2023 Concludes with Cultural Extravaganza and Local Talent Recognition

इटखोरी महोत्सव संस्कार संस्कृति और स्वाभिमान का संदेश है : डॉ सुनील कुमार सिंह

इटखोरी महोत्सव संस्कार संस्कृति और स्वाभिमान का संदेश है : डॉ सुनील कुमार सिंह अगले वर्ष मिलने के संकल्प के साथ इटखोरी राजकीय महोत्सव का समापन इटखोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 22 Feb 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
इटखोरी महोत्सव संस्कार संस्कृति और स्वाभिमान का संदेश है : डॉ सुनील कुमार सिंह

इटखोरी निज प्रतिनिधि अगले वर्ष फिर मिलने के संकल्प के साथ इटखोरी राजकीय महोसव का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया । इस वर्ष महोत्सव में कई स्टार कलाकार व स्थानीय कलाकारों का कार्यक्रम हुआ। स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। तीन दिनों तक मां भद्रकाली का ऐतिहासिक दरबार उत्सवी माहौल के रंग में रंगा रहा महोत्सव के समापन कार्यक्रम में पूर्व सांसद डॉ सुनील कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता , बरही विधायक मनोज कुमार यादव उपायुक्त रमेश घोलप , पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय उप विकास आयुक्त अमरेंद्र सिन्हा अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज, जहूर आलम समेत अन्य ने शिरकत की । इटखोरी महोत्सव के समापन के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज संध्या छह बजे से शुरू हुआ। महोत्सव की शाम जैसे-जैसे गहराने लगी महोत्सव के मंच पर सास्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला लगातार बढ़ता चला गया। इस मौके पर चतरा के पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पहले महोत्सव 2015 में ही कहा था हम दिन चार रहे या न रहे माँ तेरा बैभव अमर रहेगा । राजकीय महोत्सव सफल हुआ । यह आस्था का केंद्र है । यह माता कि देंन है इसे करना हमारे या आपके बस में नही है । इस बार महोत्सव का 11 वर्ष हो गया। इटखोरी महोत्सव संस्कार संस्कृति और स्वाभिमान का संदेश है । राजकीय इटखोरी महोत्सव का सफलतापूर्वक समापन के लिए जिला प्रशासन की सराहना किया । उन्होंने कहा कि इटखोरी महोत्सव और माता भद्रकाली में हम भारत माता की छवि देखते है । इस दृष्टि में यहाँ उपस्थित रहना ही सौभाग्य की बात है । हम जैसे लोगो को अवसर मिला है कि मां के प्रांगण में हम जैसे लोग मौजूद है । सबसे खुशी की बात यह है कि इटखोरी महोत्सव एक दशक पूर्ण कर दूसरे दशक में पहुँच रहा है । धीरे धीरे समय के अनुकूल इसका स्वरूप व सोच व्यापक होगा । पहली यात्रा में शुरुआत की थी तब चतरा जिला के आसपास सांस्कृतिक आंच कहीँ दब गई थी । एक परत धूल पड़ गयी थी । लेकिन महोत्सव के 11 वें वर्ष के यात्रा के दौरान कितने स्थानीय स्तर पर कितने सांस्कृतिक क्लब बन गए है उससे युवा निकल कर देश विदेश में अपना नाम का परचम लहरा रहे है । हम सांस्कृतिक वातावरण बनाने का प्रयास करते है तो देश मे सभ्य नागरिक बनाने की प्रकिया प्रारम्भ करते है। इस उद्देश्य में इटखोरी महोत्सव सफल रहा है । हम कामना करते है कि महोत्सव का दूसराा दशक ही नही आने वाले पीढ़ी 10 वाँ दशक भी देखे ।

स्थानीय कलाकारों में कई हीरे हमारे झारखंड में भी है : रमेश घोलप

इटखोरी राजकीय महोत्सव के समापन पर जिला प्रशासन की ओर से जिले के उपायुक्त रमेश घोलप नें सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इटखोरी राजकीय महोत्सव के उद्घाटन से समापन तक तीन दिनों तक जितने भी श्रोता व श्रोताओं में भी मौजूद पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य समेत अन्य ने अपनी मजबूती के साथ उपस्थित रहे। इसके लिए जिला प्रशासन उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देती है । उन्होंने कहा कि इस बार बॉलीबुड के सिंगर , कवि सम्मेलन , राज्य के कलाकार , स्थानीय कलाकार का एक प्रयास रहा कि इस पवित्र प्रांगण में महोत्सव का आयोजन होता उसकी पवित्रता को बरकरार रखते हुए कला के विभिन्न माध्यम को रखा है । यह कहते हुए गर्व महशुस कर रहा हूं कि इस बार मुख्यमंत्री मंत्री व अन्य लोगो का प्रयास था कि स्थानीय कलाकारों को स्थान मिले और वह सफल रहा । उन्होंने सिमरिया के आर्यन समेत अन्य कलाकारों की तारीफ करते हुए कहा कि आपने देखा होगा कि स्थानीय कलाकारों की परफॉर्मेंस कितना दमदार रहा तो कई सारे हीरे कलाकार के रूप में हमारे झारखंड की धरती में है , हम किसी की कला को कम नही आंकते है लेकिन आपने देखा होगा कि बाहर से आये हुए कलाकारों से भी स्थानीय कलाकारों का बेहतर प्रदर्शन रहा है ।

प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने कलाकारों को किया सम्मानित

इटखोरी तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव के समापन पर बेहतर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को प्रतीक चिह्न देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । इस दौरान पूर्व सांसद डॉ सुनील कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता, उपायुक्त रमेश घोलप, जिला परिषद उपाध्यक्ष ममता देवी, उपाध्यक्ष बिरजु तिवारी, झामुमो नेता मनोज चंद्रा , डीडीसी अमरेंद्र सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, एसडीओ सन्नी राज, जहूर आलम, जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार, खेल पदाधिकारी तुसार कांत, प्रमुख प्रिया कुमारी समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने महोत्सव समापन के बाद प्रस्तुति देने वाले राष्ट्रीय व स्थानीय कलाकारों को सम्मानित किया है । इस दौरान कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले डॉ सर्वेश अस्थाना , डॉ विष्णु सक्सेना , पद्मिनी शर्मा , स्वयं श्री वास्तव एवं राजेश अग्रवाल , अनुज्ञा शर्मा के साथ श्रुति ,दिवस कुमार , आर्यन रॉय , सिमरन एन्ड ग्रुप , अभिषेक प्रधान वर्षा ऋतु एन्ड ग्रुप समेत अन्य कलाकारों को सम्मानित किया गया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें