महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव की पूजा व उपासना के रूप में मनाते हैं। इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह हुआ था। अन्य मान्यता के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन ही पहली बार शिवलिंग प्रकट हुई थी। इसलिए इस दिन शिव पूजा का विशेष महत्व है। महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की कृपा व घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के लिए कुछ वास्तु टिप्स का पालन भी करते हैं। वास्तु एक्सपर्ट मुकुल रस्तोगी के अनुसार महाशिवरात्रि पर कुछ वास्तु उपायों को करने से लाभ होता है। जानें महाशिवरात्रि वास्तु उपाय-
वास्तु के अनुसार, शिवरात्रि की सुबह गाय के दूध में धागे वाली मिश्री डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से धन लाभ होता है।
वास्तु के अनुसार, बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए लाल कलावे को शिवलिंग पर स्पर्श करवाकर प्रार्थना के साथ बच्चे की कलाई पर सात बार लपेट कर बांधें।
वास्तु के अनुसार, पति-पत्नी के अच्छे संबंधों के लिए गौरी शंकर रुद्राक्ष शिवलिंग से स्पर्श करवाकर स्नान करवाकर धारण करना चाहिए।
वास्तु के अनुसार, घर की नकारात्मकता को दूर करने के लिए शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए जल अपने घर से लेकर जाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में बरकत व आर्थिक खुशहाली आती है।
वास्तु के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग का जलाभिषेक करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं और सुख-समृद्धि व खुशियों का घर पर आगमन होता है।