आईपीओ के लिए साल 2024 तो बेहद ही शानदार रहा। अब निवेशकों को 2025 के आईपीओ का इंतजार है। हालांकि, इस साल भी कई दिग्गज कंपनी के इश्यू निवेश के लिए ओपन होंगे। अगर मेनबोर्ड आईपीओ की बात करें तो इस साल का पहला आईपीओ स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड का है। इसके अलावा कई एसएमई आईपीओ भी नए साल के पहले सप्ताह में खुले हैं और कुछ आने वाले दिनों में ओपन होंगे। आइए जानते हैं डिटेल में...
यह बीएसई एसएमई आईपीओ है। निवेश के लिए फैबटेक टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 3 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 80-85 रुपये प्रति शेयर है। ग्रे मार्केट में यह शेयर 50 रुपये प्रीमियम पर है। यह 59% लिस्टिंग गेन का संकेत है।
यह भी बीएसई एसएमई आईपीओ है। निवेश के लिए यह इश्यू 6-8 जनवरी तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 46 रुपये है। ग्रे मार्केट प्रीमियम अभी उपलब्ध नहीं है।
यह इस साल का पहला मेनबोर्ड आईपीओ है। निवेशक इसमें 6-8 जनवरी तक निवेश कर सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 140 रुपये है। ग्रे मार्केट में 86 रुपये प्रीमियम पर शेयर है। यह लिस्टिंग पर 61.43% मुनाफे का संकेत दे रहा है।
यह इस साल का दूसरा मेनबोर्ड आईपीओ है। निवेशक इस इश्यू में 7 जनवरी से 9 जनवरी तक दांव लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 290 रुपये है। ग्रे मार्केट प्रीमियम अभी उपलब्ध नहीं है।
यह एनएसई एसएमई आईपीओ है। इसमें 7 से 9 जनवरी तक दांव लगाया जा सकता है। इसका प्राइस बैंड 130 रुपये है। ग्रे मार्केट में 50 रुपये प्रीमियम पर शेयर है। यह करीबन 40% लिस्टिंग गेन का संकेत है।
कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट बीएसई, एनएसई पर लिस्ट होगा। निवेश के लिए 7-9 जनवरी तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 99 से 100 रुपए प्रति शेयर है। जीएमपी अभी उपलब्ध नहीं है।
यह बीएसई एसएमई आईपीओ है। निवेश के लिए 7-9 जनवरी तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 135 रुपये है। जीएमपी 21 प्रीमियम पर है। यह लिस्टिंग पर 16% तक मुनाफा करा सकता है।