Hindi Newsफोटो7 जनवरी तक इन 6 IPO पर लगा सकते हैं दांव, नए साल पर निवेश के मौके, चेक करें प्राइस बैंड समेत डिटेल

7 जनवरी तक इन 6 IPO पर लगा सकते हैं दांव, नए साल पर निवेश के मौके, चेक करें प्राइस बैंड समेत डिटेल

  • अगर आप आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए जनवरी महीने के पहले सप्ताह में 6 आईपीओ दांव लगाने के लिए खुले रहेंगे। 

Varsha PathakTue, 31 Dec 2024 02:42 PM
1/6

नए साल के आईपीओ

इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ के लिए यह साल बेहद ही शानदार रहा। अब निवेशकों को अगले साल के आईपीओ का इंतजार है। अगर आप आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए जनवरी महीने के पहले सप्ताह में 6 आईपीओ दांव लगाने को मिलेंगे। आइए जानते हैं डिटेल में...

2/6

लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेज ट्रेडिंग आईपीओ

यह आईपीओ निवेश के लिए 1 जनवरी को ओपन होगा और 3 जनवरी को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 52 रुपये है। कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे।

3/6

डेविन संस आईपीओ

डेविन संस का आईपीओ 2 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 6 जनवरी, 2025 को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 55 रुपये है। डेविन संस की लिस्टिंग बीएसई एसएमई सेगमेंट होगी।

4/6

परमेश्वर मेटल आईपीओ

यह आईपीओ निवेश के लिए 2 जनवरी को खुलेगा और 6 जनवरी को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 61 रुपये तय किया गया है। कंपनी के शेयर बीएसई पर लिस्ट होंगे।

5/6

फैबटेक टेक्नोलॉजीज आईपीओ

कंपनी का यह आईपीओ 3 जनवरी को निवेश के लिए खुलेगा और 7 जनवरी को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 85 रुपये है। यह BSE SME आईपीओ है।

6/6

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ

कंपनी का यह आईपीओ 31 दिसंबर को खुलेंगे। निवेशक इस इश्यू में 2 जनवरी तक पैसे लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 204-215 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह मेनबोर्ड आईपीओ है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।