Hindi Newsएनसीआर न्यूज़BJP Virendra Sachdeva Hit Back Atishi Power Cut Claim Ask her Areas Name

किन इलाकों में हुआ पावर कट? आतिशी के आरोपों पर BJP न मांग लिया सबूत, अधिकारियों को भी चेतावनी

  • आतिशी ने दावा किया था कि दिल्ली में आप के सत्ता से बाहर होने के तीन दिनों के भीतर ही शहर के अलग-अलग इलाकों से 40 से अधिक बार पावर कट की खबरें आईं।

भाषा नई दिल्लीFri, 14 Feb 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
किन इलाकों में हुआ पावर कट? आतिशी के आरोपों पर BJP न मांग लिया सबूत, अधिकारियों को भी चेतावनी

आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली में बिजली कटौती का दावा किया था। गुरुवार को उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) की राजधानी पर पकड़ खत्म होने के तीन दिनों के भीतर दिल्ली में पावर कट की समस्या शुरू हो गई है । हालांकि, भाजपा ने इसे बकवास करार दिया है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार, दिल्ली में कहीं भी पावर कट नहीं है और उन्होंने आतिशी को चुनौती दी कि वे आधारहीन बयान देने के बजाय यह बताएं कि किन इलाकों में पावर कट हो रही है।

उन्होंने बिजली वितरण कंपनियों को भी चेतावनी दी कि यदि वे बिजली की कटौती या गड़बड़ियों की मरम्मत में अनावश्यक देरी करने में कार्यवाहक मुख्यमंत्री का साथ देते हैं, तो उन्हें नई सरकार बनने के बाद जांच के लिए तैयार रहना चाहिए।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आतिशी ने दावा किया था कि दिल्ली में आप के सत्ता से बाहर होने के तीन दिनों के भीतर ही शहर के विभिन्न इलाकों से 40 से अधिक बार पावर कट की खबरें आईं और लोगों ने अब इनवर्टर खरीदना शुरू कर दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आप सरकार के तहत बिजली क्षेत्र पर लगातार निगरानी रखी जाती थी, जो अब भाजपा के सत्ता में आने के तीन दिन के भीतर ही ध्वस्त हो गई है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को शासन करना नहीं आता और वह उत्तर प्रदेश की तरह दिल्ली में भी लंबे समय तक बिजली कटौती की स्थिति पैदा कर देगी।

भाजपा ने पांच फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को हराया और उनसे सत्ता छीन ली। भाजपा ने 70 विधानसभा सीट में से 48 सीट पर जीत दर्ज कर 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की, लेकिन पार्टी ने अब तक सरकार का गठन नहीं किया है।

सचदेवा ने आरोप लगाया कि क्या आतिशी और आम आदमी पार्टी के अन्य नेता बिजली कटौती को लेकर झूठ और भ्रम फैलाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पूरी दिल्ली जानती है कि कई सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार निजी बिजली वितरण कंपनियों के साथ मिलीभगत करके लोगों का शोषण कर रही है।

उन्होंने कहा, अब जब भाजपा सरकार सत्ता में आने वाली है, तो कार्यवाहक मुख्यमंत्री साजिश कर रही हैं, और डर पैदा करने की रणनीति अपना रही हैं। सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में कहीं भी बिजली कटौती नहीं है और आरोप लगाया कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री (आतिशी) और बिजली वितरण कंपनियों ने मिलीभगत करके बिजली कटौती को ठीक करने में अनावश्यक देरी की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें