Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़will weather remain kind to Delhi in future as well what is IMD's forecast on clouds and rain

Delhi Weather Forecast : दिल्ली पर आगे कितना मेहरबान रहेगा मौसम? बादल और बारिश पर क्या है IMD का अनुमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी दिल्ली में बादल और बारिश का दौर बना रहेगा। इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी। रविवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं।

Praveen Sharma हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 12:08 AM
share Share

राजधानी दिल्ली पर इस बार मौसम खूब मेहरबान है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में अगले सप्ताह भी बीच-बीच में हल्की बारिश के आसार हैं। इसके चलते अधिकतम तापमान आमतौर पर 35 डिग्री के आसपास बना रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी दिल्ली में बादल और बारिश का दौर बना रहेगा। इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी। रविवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। इस बीच शनिवार को भी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे। दिन चढ़ने के साथ ही नौ बजे के लगभग धूप निकल आई, लेकिन 12 बजे के बाद फिर से घने बादलों की आवाजाही शुरू हो गई और इस बीच कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। दिल्ली के सफदरजंग, आयानगर, पालम, रिज, लोधी रोड इलाकों में शाम 5 बजे तक हल्की बारिश दर्ज की गई। इसके चलते मौसम आमतौर पर सुहाना हो गया। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि इस समय का सामान्य तापमान है। न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 93 से 68 फीसदी तक रहा।

वायु गुणवत्ता में सुधार, साफ हवा में सांस ले रहे लोग

दिल्ली में हल्की-हल्की बारिश के चलते वातावरण भी स्वच्छ है। बारिश का असर दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर भी देखने को मिल रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 70 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

मच्छर का लार्वा मिलने पर लोगों को नोटिस

दिल्ली में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने मच्छर जनित बीमारियों को लेकर अभियान तेज कर दिया है। मच्छर का लार्वा मिलने पर अब तक 1679 लोगों को नोटिस भेजे जा चुके हैं। इनमें से 104 लोगों का चालान किया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें