Hindi Newsएनसीआर न्यूज़will seema haider sachin meena baby be indian citizen or not

सीमा हैदर और सचिन का बच्चा 'हिन्दुस्तानी' होगा या नहीं, क्या कहता है कानून?

खुद को सचिन मीणा की पत्नी बताने वाली सीमा हैदर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर एक बार फिर हिन्दुस्तान से पाकिस्तान तक चर्चा में है। इस बीच एक और बात को लेकर बहस छिड़ गई है कि सीमा और सचिन का बच्चा भारतीय नागरिक होगा या नहीं?

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर भारत आई सीमा हैदर पांचवीं बार मां बनने जा रही है। पिछले साल मई से ही सचिन मीणा के घर में रह रही सीमा हैदर ने हाल ही में खुलासा किया कि वह सात महीने की प्रेग्नेंट है। अवैध रूप से भारत में घुसने की वजह से जुलाई में गिरफ्तार की गई सीमा हैदर इस समय जमानत पर है। खुद को सचिन मीणा की पत्नी बताने वाली सीमा हैदर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर एक बार फिर हिन्दुस्तान से पाकिस्तान तक चर्चा में है। इस बीच एक और बात को लेकर बहस छिड़ गई है कि सीमा और सचिन का बच्चा भारतीय नागरिक होगा या नहीं?

भारतीय नागरिकता कानून 1955 के प्रावधानों के मुताबिक भारत में जन्म लेने वाला हर बच्चा भारतीय नागरिक होता है यदि उसके माता-पिता यहां के नागरिक हैं। यदि माता या पिता में से कोई एक विदेशी भी है तो बच्चे को भारतीय नागरिकता हासिल होती है। लेकिन इसके साथ एक ऐसी शर्त है जिसकी वजह से सीमा और सचिन की नई संतान को नागरिकता मिलने पर सस्पेंस है। शर्त यह है कि विदेशी मां या पिता अवैध तारीके से भारत में ना आए हों, बच्चे के जन्म के समय भारत में रहने के लिए उसके पास वैध वीजा और पासपोर्ट हो।

ये भी पढ़ें:तवायफ भी 100 गुना अच्छी; सीमा हैदर के पेट में बच्चे की बात सुन भड़का पति गुलाम
जन्म के आधार पर भारतीय नागरिकता की शर्तें।

अब चूंकि सीमा हैदर बिना वीजा-पासपोर्ट के अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी, इसलिए उसके होने वाले बच्चे को नागरिकता मिलने पर पेंच फंस गया है। सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट रुद्र विक्रम सिंह कहते हैं, 'सीमा और सचिन के बच्चे को भारतीय नागरिकता तब तक नहीं मिल पाएगी जब तक यह सिद्ध नहीं हो जाता कि सीमा वैधानिक तौर पर भारत आई है, अगर सचिन ने उससे नेपाल में शादी भी कर ली तो भी उनके बच्चे को भारतीय नागरिकता नहीं मिल सकती क्योंकि नागरिकता कानून का धारा 3 C (ii) या स्पष्ट तौर कर कहता है कि बच्चे के जन्म के समय माता पिता में से कोई एक भारत का नागरिक होना चाहिए और दूसरा अवैधानिक तौर पर भारत में नहीं रह रहा हो, अगर सीमा वैधानिक तौर पर भारत आई होती और इनकी शादी हो जाती तो ही उनके बच्चे को भारतीय नागरिकता मिल पाती।'

ये भी पढ़ें:ससुराल में भी पता चल जाए; सीमा हैदर के प्रेग्नेंट होने पर सचिन ने पाक को चिढ़ाया

एक तरफ जहां सचिन मीणा के खिलाफ भारत में अवैध तरीके से घुसने का केस चल रहा है तो दूसरी तरफ उनके वकील एपी सिंह दावा करते रहे हैं कि सीमा हैदर ने भारत में दाखिल होने से पहले नेपाल में सचिन मीणा से शादी कर ली थी। हालांकि, उन्हें अभी यह अदालत में साबित करना बाकी है। दूसरी तरफ एपी सिंह ने ही सीमा हैदर से राष्ट्रपति के सामने नागरिकता के लिए याचिका भी लगवाई। ऐसे में सीमा हैदर की नागरिकता पर फैसला कोर्ट और राष्ट्रपति को लेना है। इसके बाद ही यह तय हो पाएगा कि सीमा और उसके बच्चों का क्या होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें