Hindi Newsएनसीआर न्यूज़ghulam haider anger on seema haider after her pregnancy

तवायफ भी 100 गुना अच्छी; सीमा हैदर के पेट में बच्चे की बात सुन भड़का पाकिस्तानी पति

सीमा के इस 'गुडन्यूज' पर उसका पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर भड़क उठा है। उसने कहा कि वह अपने जायज बच्चों की परवरिश नहीं कर सकी और अब नाजायज औलादें पैदा कर रही हैं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाTue, 24 Dec 2024 10:50 AM
share Share
Follow Us on

चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भागकर भारत में प्रेमी के पास आई सीमा हैदर एक बार फिर मां बनने वाली है। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में प्रेमी सचिन मीना के घर में रह रही सीमा हैदर ने कहा है कि वह सात महीने की प्रेग्नेंट है। सीमा के इस 'गुडन्यूज' पर उसका पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर भड़क उठा है। उसने कहा कि वह अपने जायज बच्चों की परवरिश नहीं कर सकी और अब नाजायज औलादें पैदा कर रही है। गुलाम हैदर ने कहा कि एक दिन वह कानून की जद में जरूर आएगी।

गुलाम हैदर ने सोमवार शाम एक यूट्यूब लाइव के दौरान सीमा हैदर को खूब सुनाया। एक फॉलोअर की ओर से जब सीमा की प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल किया गया तो गुलाम ने कहा, 'जो औरत अपने जायज औलादों की कदर ना कर सकी वह नाजायज औलादें पैदा करे या ना करे फर्क नहीं पड़ता। पहले जो बच्चे थे उनकी परवरिश तो कर ना सकी, उन्हें कहां से कहां रुला दिया। अब 10 नाजायज औलादें पैदा करे। कानून के हाथ बहुत लंबे हैं। उसे यह अहसास दिया जाएगा। उसे माफ नहीं किया जाएगा।'

ये भी पढ़ें:ससुराल में भी पता चल जाए; सीमा हैदर के प्रेग्नेंट होने पर सचिन ने पाक को चिढ़ाया

गुलाम हैदर ने कहा कि अदालतों में समय जरूर लगेगा, लेकिन सच के हक में फैसला जरूर आएगा। उसने कहा, 'एक गैर मर्द के साथ वह जिस्म के रिश्ते बना रही है और हंसती है ऐसी औरत को क्या कहा जाए। जिसे अपनी, बच्चों, शौहर, मां-बाप के इज्जत की परवाह नहीं, उसे क्या फर्क पड़ता है। एक तवायफ भी उससे 100 गुना अच्छी। यह तो उनसे भी गई गुजरी निकली। हंसती है, शर्म नहीं आरती, डूब मरो।' गुलाम ने कहा कि वह भले ही कितनी मुस्कुरा ले लेकिन उसका अंत बुरा होगा। गुलाम ने कहा कि वह अपनी जिंदगी में सीमा की बर्बादी जरूर देखेगा।

ये भी पढ़ें:सीमा हैदर के पेट में 7 महीने का बच्चा, ‘पाकिस्तानी भाभी’ ने 2 सबूत भी दिखाए

सीमा हैदर के भारत आने के बाद से गुलाम हैदर अपने चार बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजे जाने की मांग कर रहा है। इसके लिए वह भारत में अदालत का दरवाजा भी खटखटा चुका है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मदद की गुजारिश करता है। इधर, सीमा हैदर का दावा है कि गुलाम हैदर उस पर अत्याचार करता था। सीमा कहती है कि उसे गुलाम तीन तलाक दे चुका था। सीमा का कहना है कि वह हिंदू बन चुकी है और सचिन से शादी भी कर चुकी है। सीमा का कहना है कि वह मरते दम तक अब हिन्दुस्तान में ही रहेगी। हालांकि, उसका केस अदालत में विचाराधीन है। पिछले साल मई में वह नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई थी। जुलाई में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल वह जमानत पर है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें