Hindi Newsएनसीआर न्यूज़seema haider pregnant her lover sachin meena tease pakistanis

मेरे ससुराल में भी पता चल जाए; सीमा हैदर के प्रेग्नेंट होने पर सचिन ने पाकिस्तानियों को चिढ़ाया

सीमा हैदर को सोशल मीडिया 'पाकिस्तानी भाभी' और सचिन मीना को 'पाकिस्तान का जीजा' कहकर भी लोग संबोधित करते हैं। सचिन मीना कई बार इसको लेकर पाकिस्तानियों को चिढ़ाता दिखता है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाMon, 23 Dec 2024 10:03 AM
share Share
Follow Us on

पबजी गेम खेलते हुए मिले प्यार को पाने के लिए बॉर्डर लांघकर भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में हैं। पाकिस्तान के कराची से चार बच्चों संग भागकर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव आई सीमा हैदर सात महीने की गर्भवती है। वह अपने प्रेमी सचिन मीना के बच्चे की मां बनने वाली है। सीमा और सचिन ने एक वीडियो बनाकर इसका खुलासा किया है। सीमा ने एक प्रेग्नेंसी किट से जांच करके भी कैमरे पर बताया कि इस बार उसके प्रेग्नेंट होने की खबर पक्की है। उसने बेबी बंप भी दिखाया है। सीमा के साथ ही सचिन भी बेहद खुश है।

सीमा हैदर को सोशल मीडिया 'पाकिस्तानी भाभी' और सचिन मीना को 'पाकिस्तान का जीजा' कहकर भी लोग संबोधित करते हैं। सचिन मीना कई बार इसको लेकर पाकिस्तानियों को चिढ़ाता दिखता है। अब सीमा के प्रेग्नेंट होने के बाद भी सचिन ने ऐसा ही किया। सचिन ने सीमा के गर्भवती होने पर खुशी जाहिर करते हुए लोगों से अपील की कि उनके इस वीडियो को खूब शेयर किया जाए और इस बात को उनके ससुराल यानी पाकिस्तान तक पहुंचा दिया जाए।

ये भी पढ़ें:सीमा हैदर के पेट में 7 महीने का बच्चा, ‘पाकिस्तानी भाभी’ ने 2 सबूत भी दिखाए

सचिन ने वीडियो में कहा, 'कुछ लोग उल्टा सीधा बोलते थे, उन्हें बोलना चाहता हूं कि देख लो आंखों के अंधों...। हमें बहुत खुशी हो रही है। दोस्तों एक दूसरे को वीडियो शेयर करना। यह वीडियो तो खासतौर पर जितने लोगों को शेयर कर सकते हैं करिए। ताकि सब देखें और पहुंचे मेरे ससुराल तक भी, ताकि जलने चालू हो जाएं, जले या चाहे जो हो। अब तो हो चुका है, जो हो चुका है। खुशी मनाओ को बालक एकदम ठीक-ठाक हो।' सचिन और सीमा हैदर के इस वीडियो से हैदर के पहले पति गुलाम हैदर का गुस्सा भड़कना तय है। गुलाम लंबे समय से अपने बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने की गुजारिश कर रहा है। उसने एक भारतीय वकील के माध्यम से कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है।

सीमा का कहना है कि वह हिंदू धर्म अपना चुकी है और सचिन मीना से शादी कर चुकी है। वह मरते दम तक अपने बच्चों के साथ भारत में ही रहने की बात कहती है। हालांकि, अवैध तरीके से भारत में आई सीमा का मामला अदालत में विचाराधीन है। सीमा ने राष्ट्रपति से भारतीय नागरिकता देने की गुहार भी लगाई है। सीमा हैदर पिछले साल मई में भारत में नेपाल के रास्ते दाखिल हुई थी। जुलाई में यह बात सामने आने के बाद पुलिस ने सचिन, सीमा और सचिन के पिता को गिरफ्तार कर लिया था। तीनों इस समय जमानत पर हैं। सीमा और सचिन का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान पबजी गेम खेलते हुए दोनों की दोस्ती हुई। फिर उन्हें प्यार हो गया। भारत आने से पहले सीमा ने एक बार नेपाल में सचिन के साथ कुछ दिन होटल में बिताए थे। सीमा के भारत में पकड़े जाने के बाद बहुत से लोग उसके जासूस होने की आशंका भी जाहिर करते रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें