Hindi Newsएनसीआर न्यूज़What happened outside Kumar Vishwas house noida police is investigating

कुमार विश्वास के घर के बाहर क्या हुआ पंगा, जिसकी जांच कर रही नोएडा पुलिस

मशहूर कवि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर नोएडा में एक युवक के साथ मारपीट का आरोप लगा है। कथित तौर पर कुमार विश्वास के घर के बाहर एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गई।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 27 March 2025 12:36 PM
share Share
Follow Us on
कुमार विश्वास के घर के बाहर क्या हुआ पंगा, जिसकी जांच कर रही नोएडा पुलिस

मशहूर कवि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर नोएडा में एक युवक के साथ मारपीट का आरोप लगा है। कथित तौर पर कुमार विश्वास के घर के बाहर एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गई। वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

कुमार विश्वास का नोएडा के सेक्टर 31 में घर है। बताया जा रहा है कि कुमार विश्वास के घर के नजदीक चौराहे पर रोड रेज की घटना हुई। यहां एक कार और स्कूटी की टक्कर के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लात घूसे चले। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो बनाने वाला यह कहता सुनाई दे रहा है कि कुमार विश्वास के गार्ड्स मारपीट कर रहे हैं। कुमार विश्वास का नाम जुड़ते ही वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। कई लोगों ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए नोएडा पुलिस को टैग किया।

इसके जवाब में नोएडा पुलिस ने बताया कि एसीपी प्रथम मामले की जांच सौंपी गई है। पुलिस के मुताबिक अभी तक स्कूटी चालक ने लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि क्या सच में कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने पीड़ित के साथ मीरपीट की है?

कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर पहले भी लगा था मारपीट का आरोप

कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। नवंबर 2023 में उनके सुरक्षाकर्मियों पर एक डॉक्टर के साथ मारपीट का आरोप लगा था। गाजियाबाद में उनके सुरक्षाकर्मियों पर रोड रेज की घटना में डॉक्टर को पीटने का आरोप लगा था। बाद में कुमार विश्वास ने डॉक्टर के साथ मिलकर समझौता कर लिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें