Hindi Newsएनसीआर न्यूज़water supply in the following colonies areas affected in Delhi says DJB

दिल्ली के इन 25 इलाकों में शनिवार को भी नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने लिस्ट जारी कर वजह भी बताई

  • जल आपूर्ति बाधित रहने वाले इलाकों की जानकारी जारी करने के साथ ही दिल्ली जल बोर्ड ने जल आपूर्ति प्रभावित क्षेत्र के निवासियों को पर्याप्त पानी का संग्रह करने की सलाह भी दी।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Jan 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के कुछ इलाकों में रहने वाले लोगों को आने वाले दो दिनों तक यानी शुक्रवार और शनिवार (3 जनवरी और 4 जनवरी) को जलसंकट का सामना करना पड़ेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली की मौजूदा मुख्य लाइन के साथ बिछाई गई नई 1500 मिलीमीटर व्यास वाली पाइप लाइन का इंटरकनेक्शन करने के कारण कई कॉलोनियों/क्षेत्रों में 3 जनवरी से 4 जनवरी तक जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

डीजीबी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस दौरान तिकोना पार्क, प्रशांत विहार, रोहिणी कोर्ट के पास, आउटर रिंग रोड, एमसीडी ऑफिस, मंगोलपुरी, डीडीए पार्क, मंगोलपुरी में रेलवे लाइन के पास इन कॉलोनियों में पानी की सप्लाई 3 जनवरी और 4 जनवरी को प्रभावित रहेगी।

इसके अलावा रोहिणी सेक्टर 7, 8, 9, 11, 13, 22, 23 और 25, मधुबन चौक, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, GH-19 पश्चिम विहार, मेजर भूपेंद्र सिंह नागर, महावीर नगर, कृष्णा पार्क, जनकपुरी और आसपास के क्षेत्रों में भी 3 और 4 जनवरी को जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

इस जानकारी को जारी करते हुए डीजीबी ने जल आपूर्ति प्रभावित क्षेत्र के निवासियों को पर्याप्त पानी का संग्रह करने की सलाह भी दी। साथ ही बताया कि डी-ब्लॉक जनकपुरी (28521123), नांगलोई (NWS) (18001217744), होलंबी कलां (27700231), मंगोलपुरी (20873096), पश्चिम विहार (25281197) और केंद्रीय नियंत्रण कक्ष (1916, 23513073, 23634469, 23527679) की जल आपातकालीन इकाइयों से पानी के टैंकरों की आपूर्ति उपलब्ध रहेगी।

दिल्ली जल बोर्ड ने पानी नहीं मिलने की वजह से लोगों को होने वाली असुविधा के लिए गहरा खेद भी जताया है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में 2090 तक पानी की समस्या नहीं होगी; नितिन गडकरी ने ऐसा क्या बताया
ये भी पढ़ें:यमुना में फिर बढ़ी अमोनिया; पूर्वी दिल्ली के इलाकों में प्रभावित होगी जलापूर्ति
ये भी पढ़ें:पूर्वी दिल्ली की कई कॉलोनियों में पानी की किल्लत होगी
अगला लेखऐप पर पढ़ें