दिल्ली के इन 25 इलाकों में शनिवार को भी नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने लिस्ट जारी कर वजह भी बताई
- जल आपूर्ति बाधित रहने वाले इलाकों की जानकारी जारी करने के साथ ही दिल्ली जल बोर्ड ने जल आपूर्ति प्रभावित क्षेत्र के निवासियों को पर्याप्त पानी का संग्रह करने की सलाह भी दी।
दिल्ली के कुछ इलाकों में रहने वाले लोगों को आने वाले दो दिनों तक यानी शुक्रवार और शनिवार (3 जनवरी और 4 जनवरी) को जलसंकट का सामना करना पड़ेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली की मौजूदा मुख्य लाइन के साथ बिछाई गई नई 1500 मिलीमीटर व्यास वाली पाइप लाइन का इंटरकनेक्शन करने के कारण कई कॉलोनियों/क्षेत्रों में 3 जनवरी से 4 जनवरी तक जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
डीजीबी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस दौरान तिकोना पार्क, प्रशांत विहार, रोहिणी कोर्ट के पास, आउटर रिंग रोड, एमसीडी ऑफिस, मंगोलपुरी, डीडीए पार्क, मंगोलपुरी में रेलवे लाइन के पास इन कॉलोनियों में पानी की सप्लाई 3 जनवरी और 4 जनवरी को प्रभावित रहेगी।
इसके अलावा रोहिणी सेक्टर 7, 8, 9, 11, 13, 22, 23 और 25, मधुबन चौक, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, GH-19 पश्चिम विहार, मेजर भूपेंद्र सिंह नागर, महावीर नगर, कृष्णा पार्क, जनकपुरी और आसपास के क्षेत्रों में भी 3 और 4 जनवरी को जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
इस जानकारी को जारी करते हुए डीजीबी ने जल आपूर्ति प्रभावित क्षेत्र के निवासियों को पर्याप्त पानी का संग्रह करने की सलाह भी दी। साथ ही बताया कि डी-ब्लॉक जनकपुरी (28521123), नांगलोई (NWS) (18001217744), होलंबी कलां (27700231), मंगोलपुरी (20873096), पश्चिम विहार (25281197) और केंद्रीय नियंत्रण कक्ष (1916, 23513073, 23634469, 23527679) की जल आपातकालीन इकाइयों से पानी के टैंकरों की आपूर्ति उपलब्ध रहेगी।
दिल्ली जल बोर्ड ने पानी नहीं मिलने की वजह से लोगों को होने वाली असुविधा के लिए गहरा खेद भी जताया है।