दिल्ली में 2090 तक पानी की समस्या नहीं होगी; नितिन गडकरी ने ऐसा क्या बताया
- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने दावा करते हुए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले 2090 तक दिल्ली में पानी की समस्या नहीं होगी।
गर्मियों के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में पानी की खासी समस्या देखने को मिलती है। यमुना का बढ़ता जल प्रदूषण भी चर्चा का विषय रहता है। इस बीच सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने दावा करते हुए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले 2090 तक दिल्ली में पानी की समस्या नहीं होगी। आइए जानते हैं कि नितिन गडकरी ने ऐसा क्या मास्टर प्लान बताया कि आने वाले 65 सालों तक दिल्ली में पानी की समस्या नहीं होगी।
नितिन गडकरी ने कहा कि नए साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से दिल्लीवासियों को अनमोल भेंट मिल रही है। उन्होंने वादा करते हुए कहा कि आने वाले दो साल में हम दिल्ली के लिए एक लाख करोड़ के काम करेंगे। इससे दिल्ली की तस्वीर बदल जाएगी। इन्हीं योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि मैं जब जल संसाधन मंत्री था, तो दिल्ली की पानी की समस्या बहुत बड़ी समस्या थी। उस समय हमने 21894 करोड़ रुपये की जल परियोजनाओं का हमने समझौता किया था। उन्होंने बताया कि इन्हीं योजनाओं के बल पर आने वाले 65 साल दिल्ली वासियों को पानी मिलेगा।
5747 करोड़ की लखवाड बहुउद्देशीय परियोजना, 4597 करोड़ रुपये की रेणुका बांध परियोजना और 11550 करोड़ रुपए की लागत वाली केशव बांध परियोजना जब पूरी होगी, तो इन तीनों परियोजना से दिल्ली के लोगों को 130 एमसीएम (मिलियन क्यूबिक मीटर) पानी मिलेगा। इसके बाद दिल्ली में कम से कम आने वाले 2090 तक कोई पानी की समस्या नहीं होगी।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि यमुना को शुद्ध करने के लिए नमामी गंगे परियोजना में भी हमने कुछ योजनाएं ली थीं। दिल्ली में प्रतिदिन करीब 360 करोड़ लीटर सीवेज उत्पन्न होता है। मेरे कार्यकाल में 1632 करोड़ की लागत से 1268 एमएलडी दूषित जल छोड़ने वाले 4 एसटीपी का काम हमने शुरू कराया था। 600 करोड़ की लागत से 564 एमएलडी क्षमता वाला ओखला में देश का सबसे बड़ा एसटीपी का काम दिसंबर 2023 में पूरा होना था, लेकिन राज्य सरकार द्वारा अपने हिस्से की 15 फीसदी धनराशि नहीं देने के कारण यह काम अभी भी लटका हुआ है। नितिन गडकरी ने आरोप लगाया कि पिछले सालों में राज्य सरकार ने वादे के मुताबिक ना तो नए एसटीपी का निर्माण कराया और ना ही पुराने की मरम्मत कराई।