ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड चौक पर वाहनों के बदलेंगे रूट, ट्रैफिक पुलिस का सर्वे शुरू; क्या है वजह
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड चौक पर प्रस्तावित अंडरपास के निर्माण की तैयारी तेज कर दी गई है। इस दौरान ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा और वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से निकलना होगा। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ट्रैफिक विभाग को पत्र लिखा है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड चौक पर प्रस्तावित अंडरपास के निर्माण की तैयारी तेज कर दी गई है। इस दौरान ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा और वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से निकलना होगा। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ट्रैफिक विभाग को पत्र लिखा है। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए सर्वे भी शुरू कर दिया है।
प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक, अंडरपास का निर्माण प्रारंभ कराने के दृष्टिगत गौड चौक पर जाम के समाधान के लिए 3 जनवरी को अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें अंडरपास के निर्माण के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या के वैकल्पिक मार्ग के लिए ग्राम शाहबेरी की ओर सेक्टर-4 की 45 मीटर चौड़ी सड़क से क्रॉसिंग रिपब्लिक को जाने वाली सड़क एवं सेक्टर-4 की 12 मीटर चौड़ी सड़क जो ग्राम हैबतपुर को जाती है को उपयोग में लाए जाने का निर्णय लिया गया है।
शाहबेरी गांव की ओर सेक्टर-4 की 45 मीटर चौड़ी सड़क से क्रॉसिंग रिपब्लिक को जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण एवं आरसीसी ड्रेन का निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। चौड़ीकरण के लिए उक्त मार्ग पर 20 दिन के लिए ट्रैफिक डायवर्जन करना होगा। प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक 45 मीटर चौड़ी सड़क के चौड़ीकरण एवं नाली का निर्माण कार्य पूर्ण करा कर उक्त मार्ग को अंडरपास के निर्माण के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन कर वैकल्पिक रूप से उपयोग में लाया जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस ने सर्वे शुरू किया
डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि गौड चौक पर अंडरपास के निर्माण के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन के लिए वैकल्पिक मार्ग का चौड़ीकरण एवं ड्रेन का निर्माण किया जाना है। डायवर्जन के लिए प्राधिकरण द्वारा पत्र लिखा गया है। इसके लिए सर्वे किया जा रहा है कि डायवर्जन के लिए कौन सा मार्ग सही रहेगा। इस संबंध में जल्द ही एडवाइजरी की जाएगी।