Hindi Newsएनसीआर न्यूज़new delhi railway station platform ticket closed

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई बदलाव, दिन में 7 घंटे प्लेटफॉर्म टिकट पर रोक; भगदड़ के बाद भी भीड़

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद भी भारी भीड़ का दबाव बना हुआ है। महाकुंभ जाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री यहां ट्रेन पकड़ने पहुंच रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने नई दिल्ली स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री रोक दी है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई बदलाव, दिन में 7 घंटे प्लेटफॉर्म टिकट पर रोक; भगदड़ के बाद भी भीड़

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद भी भारी भीड़ का दबाव बना हुआ है। महाकुंभ जाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री यहां ट्रेन पकड़ने पहुंच रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। नई दिल्ली स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर भी एक पाबंदी लगा दी गई है। 26 फरवरी तक शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री नहीं होगी।

रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट पर यह पाबंदी लगाई गई है। नॉर्दन रेलवे की ओर से सोमवार को कहा गया कि अगले एक सप्ताह तक शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री नहीं होगी। भीड़ प्रबंधन की वजह से यह फैसला लिया गया है। स्टेशन पर आरपीएफ जवानों को ज्यादा संख्या में तैनात किया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इसके अलावा पुराने एसएचओ भी बुलाए गए हैं जो यहां पहले तैनात रहे हैं। पुलिस को गश्त बढ़ाने के लिए कहा गया है।

टिकट देखने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है

प्लेटफार्मों की ओर प्रवेश से पहले टिकट की जांच की जा रही है। सतर्कता बरतते हुए सभी एंट्री पॉइंट पर टीटी और आरपीएफ की तैनाती की गई है। कंफर्म या जनरल टिकट होने और ट्रेन की टाइमिंग को ध्यान में रखकर ही यात्रियों को अंदर जाने दिया जा रहा है।

वेटिंग एरिया बनाया

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए अब अलग-अलग जगह पर वेटिंग एरिया बना रही है। कई बार एक ही प्लेटफार्म पर 2-3 ट्रेन कुछ कुछ अंतराल पर आती है तो तीन ट्रेन के यात्री एक साथ प्लेटफार्म पर पहुंच जाते हैं, जिसके चलते वहां भीड़ हो जाती है। अब बाद में आने वाली ट्रेन के यात्री उस वेटिंग एरिया में इंतजार कर सकते हैं।

कतार की व्यवस्था

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने के बाद राजधानी के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है। ट्रेन के आने के बाद सुरक्षाकर्मी यात्रियों को कतार में खड़े कर ट्रेनों में चढ़ा रहे थे, जिससे कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके।

एस्केलेटर को बंद किया

प्लेटफॉर्म 14,15 पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक साथ लगे दो में से एक एस्केलेटर खराब हो गया था। खराब होने के चलते उसके आसपास बैरिकेडिंग करके उसे बंद कर दिया गया था और दूसरे का इस्तेमाल लोग कर रहे थे। एहतियात के तौर पर ये कदम उठाए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें