Hindi Newsएनसीआर न्यूज़new delhi railway station tragedy several people lost their lives in 10 minutes

10 मिनट के अंदर खत्म हो गई कई जिंदगी, स्पेशल ट्रेन का अनाउंसमेंट सुनकर दौड़ पड़े लोग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट के अंदर कई लोगों की जिंदगी खत्म हो गई। दरअसल, दो ट्रेनें लेट होने की वजह से प्लेटफार्म पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। इसी बीच एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी गई। उसमें चढ़ने के लिए दौड़ पड़े। देखते ही देखते कई गिर पड़े और लोग उन्हें कुचलकर आगे बढ़ते रहे।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 Feb 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
10 मिनट के अंदर खत्म हो गई कई जिंदगी, स्पेशल ट्रेन का अनाउंसमेंट सुनकर दौड़ पड़े लोग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट के अंदर कई लोगों की जिंदगी खत्म हो गई। दरअसल, दो ट्रेनें लेट होने की वजह से प्लेटफार्म पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। इसी बीच एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी गई। इसकी घोषणा होते ही लोग उसमें चढ़ने के लिए दौड़ पड़े। देखते ही देखते कई गिर पड़े और लोग उन्हें कुचलकर आगे बढ़ते रहे।

रेलवे के डीसीपी केपीएस मलहोत्रा ने बताया कि दो ट्रेंने लेट थीं। इस वजह से प्लेटफार्म पर लोगों की ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई थी। ऐसे में कम जगह में लोगों की काफी गैदरिंग हो गई और 10-15 मिनट के अंदर स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। उन्होंने बताया कि किसी ट्रेन के प्लेटफार्म चेंज होने की बात नहीं है। दरअसल, जब भीड़ इकट्ठा थी तभी एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी गई। लोगों को लगा कि वे उसी ट्रेन में चढ़ जाएं।

जब उस ट्रेन को पकड़ने के लिए लोग फुटओवर ब्रिज से ऊपर जा रहे थे तो कुछ लोग उससे नीचे भी उतर रहे थे। इस दौरान अव्यस्था होने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई। उनका कहना था कि दो ट्रेनों में देरी होने की वजह इस हादसे की बड़ी वजह है। कहा कि एक महीने से हर रोज भीड़ आ रही है। जीआरपी और आरपीएफ मिलकर भीड़ को मैनेज कर रहे हैं। लेकिन आज का जो टाइम था, उसमें ट्रेनों के टाइम में मिसमैच होने की वजह से यह सब हुआ।

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 10 बजे हुए इस हादसे में कई लोग बेहोश और घायल हो गए। यात्रियों को आरपीएफ और दिल्ली पुलिस द्वारा नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। एलएनजेपी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना में 3 बच्चों सहित 15 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें