Hindi Newsएनसीआर न्यूज़sukesh chandrashekhar letter to finance minister nirmala sitharaman and declared his assets

सुकेश चंद्रशेखर का वित्त मंत्री को लेटर, टैक्स देने की पेशकश, और क्या-क्या गुहार?

धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिख कर अपनी संपत्ति को टैक्स के दायरे में लाने की गुजारिश की है। पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने क्या बातें कही हैं इस रिपोर्ट में पढ़ें...

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on

करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर एकबार फिर अपने एक लेटर को लेकर चर्चा में है। इस बार सुकेश चंद्रशेखर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र भेजा है। इस लेटर में उसने साल 2024 के लिए अपनी घोषित करोड़ों की विदेशी आय को टैक्स योजना के दायरे में लाने की गुजारिश की है। इस लेटर में उसने इस संपत्ति को विदेशों से प्राप्त आय के तौर पर बताया है।

इतना ही नहीं सुकेश ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बताया है कि उसका कारोबार विदेशों में फैला है। इसी से उसे कमाई हुई है। सुकेश का कहना है कि वह अपनी विदेशी आमदनी पर टैक्स चुकाना चाहता है। वह देश में निवेश भी करना चाहता है ताकि राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे सके।

सुकेश ने कहा है कि उसका कारोबार कई देशों (अमेरिका, स्पेन, यूके, हांगकांग और दुबई) में है। इसमें एलएस होल्डिंग्स इंटरनेशनल और स्पीड गेमिंग कॉर्पोरेशन कंपनियां भी हैं। ये क्रमश: नवादा अमेरिका और ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह में रजिस्टर्ड हैं। उसका ऑनलाइन/ऑफलाइन गेमिंग, सट्टेबाजी का कारोबार है जो 2016 से रजिस्टर्ड है। उसकी लाभ कमाने वाली कंपनियां हैं। इन कंपनियों ने साल 2024 में 2.70 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया है।

सुकेश का कहना है कि साल 2024-2025 के लिए अमेरिकी कानून और यूके कानून के अनुसार उसकी व्यक्तिगत आमदनी (टैक्स के पश्चात) 7,640 करोड़ रुपये (7,640,00,00,000) है। यह बताना जरूरी है कि साल 2012-2019 से मेरी भारतीय आय के लिए भारत में मेरे खिलाफ आयकर वसूली की कार्यवाही और देय अपीलें लंबित हैं। ये संबंधित न्यायालयों में विचाराधीन हैं। यदि सेटलमेंट हो सके तो मैं सभी लंबित टैक्स बकाया मांगों का निपटान करने के लिए तैयार हूं।

विदित हो कि मौजूदा वक्त में मैं कई वित्तीय मामलों का सामना कर रहा हूं और न्यायिक हिरासत में हूं। मैं एक विचाराधीन कैदी हूं। अब तक किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया हूं इसलिए यह कहना गलत होगा कि मेरी कोई भी आय अवैध है।

सुकेश ने आगे कहा है कि आपके विभाग ने मेरी भारतीय आमदनी पर टैक्स वसूली की कार्यवाही शुरू की है। यह कार्रवाई भी साबित करती है कि मेरी कमाई वैध है। मैं आपकी जानकारी के लिए इस पत्र के साथ आपके क्षेत्रीय विभाग ITBA / COM / F/17/2023-24 से प्राप्त टैक्स बकाया मांग पत्र को भी अटैच कर रहा हूं।

ये भी पढ़ें:सुकेश चंद्रशेखर ने करण जौहर को दिया बड़ा ऑफर, जैकलिन फर्नांडीस का भी जिक्र
ये भी पढ़ें:ठग सुकेश चंद्रशेखर की याचिका खारिज, HC से किया था एक खास निर्देश देने का अनुरोध
ये भी पढ़ें:CBI ने लिया सुकेश चंद्रशेखर का बयान,शातिर ठग ने अधिकारियों पर लगाए थे गंभीर आरोप

ऊपर बताई गई विदेशी आमदनियां और कारोबार पूरी तरह से वैध हैं। सभी उचित अनुपालन उक्त देश के कानूनों के अनुसार हैं। मेरी कानूनी टीम और मेरी CA टीम आपके कार्यालय की ओर से मेरे अनुरोध के बारे में अनुमति मिलने के बाद सभी प्रासंगिक अनुपालन और विस्तृत दस्तावेज दाखिल करेंगी। अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि साल 2024-2025 के लिए मेरी विदेशी आय की घोषणा को स्वीकार करें और मुझे मेरी विदेशी आय 7,640 करोड़ रुपये के लिए भारतीय टैक्स कानून के अनुसार टैक्स भरने की अनुमति प्रदान करें। मुझे भारत में एडवांस ऑनलाइन कौशल गेमिंग कारोबार के क्षेत्र में निवेश की अनुमति प्रदान करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें