Hindi Newsएनसीआर न्यूज़CBI records statement of Sukesh Chandrasekhar in extortion racket in Delhi prisons

CBI ने दर्ज किया सुकेश चंद्रशेखर का बयान, शातिर ठग ने जेल अधिकारियों पर लगाए थे गंभीर आरोप

  • चंद्रशेखर ने आरोप लगाया था कि उसने दिल्ली पुलिस की EOW के सामने भी जबरन वसूली रैकेट का खुलासा किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, क्योंकि तत्कालीन जेल महानिदेशक EOW में वरिष्ठ अधिकारी रह चुके थे।

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीThu, 26 Sep 2024 06:12 PM
share Share
Follow Us on

सीबीआई ने तिहाड़ जेल और दिल्ली की अन्य जेलों में चल रहे कथित जबरन वसूली के रैकेट के मामले में अपनी जांच शुरू करते हुए कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर का बयान दर्ज किया है। गुरुवार को सीबीआई अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एजेंसी ने 30 अगस्त को एक विशेष अदालत से चंद्रशेखर से जेल में पूछताछ करने की अनुमति ली थी, जहां वह जबरन वसूली के विभिन्न आरोपों में बंद है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच यह पता लगाने का पहला कदम है कि आरोपों में नियमित FIR दर्ज करने के लिए प्रथम दृष्टया सामग्री है या नहीं। अधिकारियों ने बताया कि चंद्रशेखर ने 11 मार्च, 2022 को अपने वकील के माध्यम से तत्कालीन जेल महानिदेशक संदीप गोयल पर जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सीबीआई निदेशक के सामने शिकायत दर्ज कराई थी।

उसने आरोप लगाया था कि दो वरिष्ठ जेल अधिकारियों गोयल और तत्कालीन एआईजी मुकेश प्रसाद ने जेल में सुरक्षा और आरामदायक सुविधाएं देने के नाम पर दिसंबर 2019 और जून 2022 के बीच उसके करीबी लोगों से 12.5 करोड़ रुपए की राशि की विभिन्न किस्तों में उगाही की थी।

चंद्रशेखर ने आरोप लगाया था कि उसने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के सामने भी जबरन वसूली रैकेट का खुलासा किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, क्योंकि तत्कालीन जेल महानिदेशक ईओडब्ल्यू में एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में काम कर चुके थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें