'आपकी ED टीवी चैनलों पर झूठी खबरें चलवा रही'; AK ने सिसोदिया पर ईडी के दावे को लेकर PM मोदी पर बोला हमला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ईडी द्वारा अपने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की संपत्तियों की कुर्की पर दिए गए बयान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अपने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की संपत्तियों की कुर्की पर दिए गए बयान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी सिसोदिया को बदनाम करने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि एजेंसी को दिल्ली के पूर्व मंत्री के खिलाफ कुछ भी नहीं मिला।
केजरीवाल ने शुक्रवार रात ट्वीट कर कहा, ''प्रधानमंत्री जी, जब आपको मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला तो आपने ईडी के जरिये मनीष को बदनाम करना चालू कर दिया? आपकी ईडी शाम से टीवी चैनलों पर झूठी खबरें चलवा रही है कि मनीष सिसोदिया की 52 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। ईडी ने असल में जो संपत्ति जब्त की है, उसके कागजात ये रहे। टोटल 80 लाख की संपत्ति जब्त की है, वो भी 2018 के पहले की, जब एक्साइज नीति बनी ही नहीं थी। पूरी संपत्ति एक नंबर की है।''
उन्होंने कहा, 'लोगों ने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन ऐसा आएगा जब भारत जैसे महान देश का ऐसा प्रधानमंत्री मिलेगा जो इस तरह खुलेआम झूठ बोलकर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को खत्म करने की कोशिश करेगा। असली भ्रष्टाचारी कौन हैं, ये आप भी जानते हैं। हिम्मत है तो उन्हें पकड़ कर दिखाइए।''
इससे पहले शुक्रवार को ईडी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया, अमनदीप सिंह ढल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा और अन्य से संबंधित 52.24 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की है। इसमें 11.49 लाख रुपये बैंक जमा राशि के अलावा सिसोदिया दंपति की दो अचल संपत्ति कुर्क की गई हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया जी के बारे में झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। मीडिया में स्टोरी प्लांट की जा रही हैं कि मनीष सिसोदिया की करोड़ों की संपत्ति जप्त हो गई है, जबकि 3 जुलाई का ईडी का जो ऑर्डर है, जिसके तहत ये प्रॉपर्टी जप्त/अटैच हुई है, वो खुद दिखा रहा है कि मनीष सिसोदिया जी का एक बैंक अकाउंट है और दो फ्लैट्स अटैच हुए हैं।
गौरतलब है कि सिसोदिया को इस साल 26 फरवरी को दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। ईडी ने बाद में 9 मार्च को तिहाड़ जेल में घंटों पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई ने सिसौदिया पर शराब विक्रेताओं को भारी रकम के बदले अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया था।