Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Politics on Sukesh Chandrashekhar letter Case reached in High Court Arvind Kejriwal counterattack

दिल्ली में सुकेश के पत्र पर सियासत; मामला पहुंचा हाईकोर्ट, CBI जांच की मांग, केजरीवाल का पलटवार

दिल्ली में सुकेश चंद्रशेखर के एक कथित पत्र पर सियासत गरमा गई है। सुकेश चंद्रशेखर के वकील एके सिंह ने मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है। भाजपा ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है।

Krishna Bihari Singh एएनआई, नई दिल्लीTue, 1 Nov 2022 02:38 PM
share Share

दिल्ली में सुकेश चंद्रशेखर के एक कथित पत्र पर सियासत गरमा गई है। सुकेश चंद्रशेखर के वकील एके सिंह ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की है और पूरे मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है। उधर पत्र विवाद को लेकर भाजपा ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि सत्येंद्र जैन और सुकेश चंद्रशेखर के बीच साठगांठ है। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोपों को मोरबी से ध्यान हटाने के लिए रची गई साजिश करार दिया है। 

पत्र में आरोप 
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर की ओर से तिहाड़ जेल से दिल्ली के उपराज्यपाल को कथित तौर पर एक पत्र लिखा गया है। सुकेश के वकील की ओर से दिए इस पत्र में सत्येंद्र जैन और डीजी जेल पर धमकी दिए जाने और दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। पत्र में दावा किया गया है कि सुकेश साल 2015 से सत्येंद्र जैन को जानता है। सुकेश को जबरदस्ती 10 करोड़ रुपये संरक्षण राशि और 12.50 करोड़ रुपये डीजी जेल को देने के लिए मजबूर किया गया था। 

सुकेश चंद्रशेखर को मिल रही धमकियां
दिल्ली एलजी को लिखे पत्र पर सुकेश चंद्रशेखर के वकील एके सिंह ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल से मेरे मुवक्किल को आरोप लगाने की कोई धमकी नहीं दी गई है। सुकेश के खुलासे के कारण ही 105 पुलिसकर्मी जांच का सामना कर रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ उच्च पदस्थ अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। अब सुकेश चंद्रशेखर को बयान वापस लेने के लिए जेल में धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। 

हाईकोर्ट में याचिका, सीबीआई जांच की मांग 
एलजी को लिखे अपने पत्र के मसले पर सुकेश चंद्रशेखर के वकील एके सिंह ने कहा कि हमने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की है और सीबीआई जांच की मांग की है। अब इस याचिका को भी वापस लेने की मांग की जा रही है। हमने सुप्रीम कोर्ट को रिट पिटीशन में सब कुछ बता दिया है। एके सिंह ने यह भी बताया कि मुझे सुकेश चंद्रशेखर की ओर से ही एलजी के समक्ष ऐसी शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया गया था।

भाजपा ने बोला हमला 
जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से प्रोटेक्शन मनी वसूले जाने का आरोप सामने आने के बाद भाजपा आक्रामक है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन और सुकेश चंद्रशेखर एक दूसरे को जानते हैं। सत्येंद्र जैन ने सुकेश से 10 करोड़ रुपये वसूले हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सुकेश से हर महीने 2 करोड़ की प्रोटेक्शन मनी ले रही थी। पात्रा ने ट्वीट कर दावा किया कि आम आदमी पार्टी करीब 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

केजरीवाल का सवाल, मोरबी हादसे से ध्यान भटकाने की कोशिश  
वहीं आम आदमी पार्टी ने आरोपों को मोरबी में हुए ब्रिज हादसे से ध्यान भटकाने की साजिश करार दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोरबी में ब्रिज गिरने की घटना कल से एक दिन पहले हुई। सभी टीवी चैनलों ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया लेकिन आज यह घटना मीडिया से गायब हो गई है। अब सुकेश चंद्रशेखर के आरोप सामने आ गए हैं। क्या यह मोरबी ब्रिज हादसे से ध्यान हटाने के लिए पूरी तरह से रची गई एक काल्पनिक कहानी नहीं लगती?

अगला लेखऐप पर पढ़ें