Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Is new Gurugram becoming Corona hotspot More number of women among infected covid

कोरोना का हॉटस्पॉट बन रहा नया गुरुग्राम? संक्रमितों में महिलाओं की संख्या अधिक

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक बार फिर से कोविड ने तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, ज्यादा संक्रमित मरीज नए गुरुग्राम के इलाकों से मिल रहे हैं।

Praveen Sharma गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, Sat, 6 Jan 2024 08:01 AM
share Share

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक बार फिर से कोविड ने तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। जिले में बीते 35 दिनों में स्वास्थ्य विभाग ने 37 संक्रमित मरीजों की पहचान की है। संक्रमित होने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं। एक महिला की कोविड से मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, ज्यादा संक्रमित मरीज नए गुरुग्राम के इलाकों से मिल रहे हैं। शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमित दो मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिसंबर और जनवरी माह में तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर माह में कोविड के 27 मरीज मिले थे, जबकि जनवरी के पांच दिनों में दस संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है। वहीं 10 से अधिक संक्रमित मरीज कोविड को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमित मरीजों में खांसी, जुकाम, हल्का बुखार के लक्षण मिले। सभी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। एक की 31 दिसंबर को मौत हो गई थी। 

दो नए संक्रमित मरीज मिले

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने दो पुरुषों में कोविड संक्रमण की पुष्टि की। इसी के साथ जिले में कोविड सक्रिय मरीजों का आंकड़ा छह तक पहुंच गया है। सभी सक्रिय मरीजों में हल्के लक्षण होने के कारण होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। तीन मरीज कोविड को मात देकर शुक्रवार को स्वस्थ हो गए। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.जय प्रकाश राजलीवाल ने बताया कि शुक्रवार को डीएलएफ फेज-एक निवासी 74 वर्षीय और सेक्टर-28 निवासी 56 वर्षीय पुरुष संक्रमित हुए। दोनों गुरुग्राम में घर ही थे। गले में खराश, जुकाम और खांसी होने पर कोविड की जांच करवाई थी। उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली है।

पांच दिन में मिले दस मामले

स्वास्थ्य विभाग को जनवरी के पांच दिनों में दस कोविड संक्रमित मिले। आठ संक्रमित मामलों में से चार मामले चंद्रलोक पीएचसी, एक मामला तिघरा पीएचसी और एक मामला घाटा गांव पीएचसी इलाके में दोबारा से मिला। इसके अलावा जनवरी माह में कोविड ने ग्रामीण इलाकों में पैर पसारने शुरू कर दिए। स्वास्थ्य विभाग को एक मामला भांगरौला पीएचसी और चौमा पीएचसी इलाके से मिला।

अगला लेखऐप पर पढ़ें