Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Haryana Congress leaders delegation did not get permission to visit Nuh SP Narendra Bijarnia explained the reason

कांग्रेस नेताओं के डेलिगेशन को नूंह दौरे की नहीं मिली इजाजत, SP ने बताया यह कारण

नूंह दौरे की योजना बना रहे हरियाणा प्रदेश कांग्रेस नेताओं को आज बड़ा झटका लगा है। नूंह जिला प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए दौरे की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। 

Praveen Sharma नूंह। एजेंसियां, Tue, 8 Aug 2023 07:37 AM
share Share

नूंह दौरे की योजना बना रहे हरियाणा प्रदेश कांग्रेस नेताओं को आज बड़ा झटका लगा है। नूंह जिला प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए दौरे की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था के मद्देनजर कांग्रेस नेताओं के इस दौरे की इजाजत नहीं दी गई है, लेकिन स्थिति पूरी तरह सामान्य होने के बाद वो अपनी यात्रा कर सकते हैं। कांग्रेस ने हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश की निगरानी में नूंह हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है।

एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने मंगलवार को बताया कि नूंह जिले में धारा 144 लागू होने के कारण हरियाणा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को नूंह जिले का दौरा करने की अनुमति नहीं दी गई है। प्रशासन पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। राजनीतिक दौरा हुआ तो प्रशासन का काम और बढ़ जाएगा। स्थिति पूरी तरह सामान्य होने की ओर बढ़ रही है। किसी भी प्रकार के व्यवधान को रोकने के लिए हम उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि स्थिति पूरी तरह सामान्य होने के बाद वे अपनी यात्रा करें।

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष और भूपेंद्र हुड्डा भी थे प्रतिनिधिमंडल में शामिल

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान की अगुवाई में पार्टी की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज नूंह जिले का दौरा करने वाला था। पार्टी ने कहा था कि सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित जिले में प्रस्तावित दौरे का मकसद शांति और भाईचारे की पुन:स्थापना करना है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे।

नूंह में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से पथराव और आगजनी करने के बाद साम्प्रदायिक हिंसा भड़क गई थी, जो बाद में गुरुग्राम, सोहना और आसपास के इलाकों तक फैल गई थी। इस हिंसा में दो होम गार्ड और एक इमाम समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा था, “हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नूंह के दौरे पर जाएगा जहां यह हिंसा के पीड़ितों और इलाके के लोगों से मिलेगा।” बयान में कहा गया है, “इस दौरे का मकसद इलाके में शांति और भाईचारे की पुन:स्थापना करना और सच का पता लगाना है।”

हुड्डा ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

विपक्षी दल कांग्रेस के नेता भूपेंद्र हुड्डा ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)- जननायक जनता पार्टी (जजपा) की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार ने वक्त पर 'उचित कदम उठाए' होते और स्थिति की संवेदनशीलता को गंभीरता से लिया होता तो हिंसा होती ही नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपनी जिम्मेदारी पूरी करने में 'पूरी तरह से नाकाम' रही है। हुड्डा ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए न्यायिक जांच जरूरी है कि मामले के दोषी बचे नहीं और निर्दोष लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

उदय भान ने दावा किया कि नूंह के मुद्दे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के बीच समन्वय की कमी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मुख्यमंत्री कहते हैं कि पुलिस सबको सुरक्षा उपलब्ध नहीं करा सकती है, जबकि गृह मंत्री कहते हैं कि वह हिंसा पर सवालों का जवाब नहीं दे सकते हैं... ऐसे हालात में, राज्य के लोगों के सामने सवाल है कि कानून-व्यवस्था के लिए कौन जिम्मेदार है?” 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख