दिल्ली में अब मजदूर ही नहीं ये भी मुफ्त में कर सकेंगे बसों में सफर, केजरीवाल सरकार ने दिया तोहफा
मुफ्त बस पास योजना में सिर्फ एक वर्ग, जो कि निर्माण से जुड़ा मजदूर, ही इसका लाभ उठा सकता था। इसलिए सरकार ने सभी पंजीकृत श्रमिकों के लिए इसे सुलभ बनाने को सुविधा का विस्तार करने का निर्णय लिया है।
दिल्ली में जल्द ही निर्माण कार्यों से जुड़े श्रमिकों के अलावा इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर और कारपेंटर समेत अन्य को भी मुफ्त बस पास की सुविधा मिलेगी। दिल्ली सरकार सिर्फ निर्माण श्रमिकों के लिए चल रहे मुफ्त बस पास योजना का दायरा बढ़ा रही है। यह सुविधा उसे ही मिलेगी, जिसने दिल्ली सरकार के पास अपना पंजीकरण कराया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक श्रम विभाग पंजीकृत श्रमिक के सत्यापन को लेकर एक रजिस्टर, आवेदन और मुफ्त पास जारी करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी विकसित कर रहा है, जो कि अगले एक महीने में पूरा हो जाएगा। वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पोर्टल पर काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
पंजीकरण के बाद लाभ मिलेगा पिछली मुफ्त बस पास योजना में सिर्फ एक वर्ग, जो कि निर्माण से जुड़ा मजदूर, ही इसका लाभ उठा सकता था। इसलिए सरकार ने सभी पंजीकृत श्रमिकों के लिए इसे सुलभ बनाने को सुविधा का विस्तार करने का निर्णय लिया है।
लाभ देने के लिए श्रमिकों का सत्यापन होगा
सरकार का अनुमान है कि श्रमिकों के लिए मुफ्त बस पास योजना पर तीन महीने के लिए 228 से 285 करोड़ रुपये खर्च आएगा, क्योंकि दिल्ली में 13 लाख से अधिक श्रमिक पंजीकृत हैं। दिल्ली के निर्माण श्रमिकों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ और उनकी जानकारी पहुंचाने के लिए श्रम विभाग सत्यापन व जागरूकता अभियान चलाएगी।
1500 नई इलेक्ट्रिक बसें आएंगी
डीटीसी के बेड़े में इस साल नवंबर तक 1500 इलेक्ट्रिक बस आ जाएंगी। डीटीसी को ये बसें चार से पांच चरणों में मिलेंगी। पहले बेड़े की 100 में से 36 बस दिल्ली पहुंच चुकी हैं। जुलाई तक इनकी संख्या 350 हो जाएगी। दिल्ली में वर्तमान में 4010 बस हैं, जिसमें 250 इलेक्ट्रिक हैं। इस साल के अंत तक डीटीसी की 670 बस सड़कों से हटा दी जाएंगी। ये वे बस हैं जो अपनी मियाद पूरी कर चुकी हैं। वहीं, इस बीच नवंबर तक 1500 इलेक्ट्रिक बस भी डीटीसी मिलने का दावा किया जा रहा है। इसके बाद कुल बसों की संख्या 4840 हो जाएगी। इसमें 1750 इलेक्ट्रिक बस होंगी।
डीटीसी प्रबंध निदेशक शिल्पा शिंदे ने बताया कि हमारे पास इलेक्ट्रिक बस आनी शुरू हो गई हैं। 36 बस दिल्ली पहुंच चुकी है, बाकी बस अगले एक दो दिन में आ जाएंगी। इन बसों को मायापुरी डिपो में रखा जाएगा। इस माह के अंत तक इन्हें सड़क पर उतार दिया जाएगा। वहीं, इलेक्ट्रिक बस की पार्किंग और चार्जिंग के लिए 12 डिपो में चार्जिंग स्टेशन बन रहे हैं।