Hindi Newsएनसीआर न्यूज़DTC and Haryana Roadways buses collided at Mahaveer chowk in Gurugram 2 injured road accident news

गुरुग्राम के महावीर चौक पर DTC और रोडवेज बस में जोरदार भिड़ंत, 2 लोग घायल

गुरुग्राम के महावीर चौक पर DTC और हरियाणा रोडवेज की बस के बीच में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 लोग घायल हो गए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि रोडवेज बस गलत साइड में चल रही थी।

Abhishek Mishra हिन्दुस्तान, गुरुग्रामTue, 30 May 2023 08:01 AM
share Share

महावीर चौक अंडरपास में सुबह सात बजे हरियाणा रोडवेज और डीटीसी बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए। डीटीसी बस का चालक सुखबीर और किलोमीटर स्कीम के तहत कार्यरत चालक घायल हो गया। जबकि डीटीसी बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा सवारी इस हादसे में बाल-बाल बच गईं।

हादसे के बाद कुछ सवारियां आनन-फानन में खिड़की से कूदी तो कुछ को दरवाजा खोलकर सकुशल निकाला गया। पुलिसकर्मियों ने जांच की और लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से दोनों बसों को बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

सोमवार सुबह सात बजे किलोमीटर स्कीम की बस गुरुग्राम बस डिपो से जयपुर के लिए निकली। बस चालक ने शॉर्टकट के चक्कर में बस को गलत दिशा में चलाते हुए महावीर चौक पर बने अंडरपास में घुसा दिया। सामने से आ रही डीटीसी बस से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों को परखच्चे उड़ गए।

जल्दबाजी में सड़क पर गलत दिशा में दौड़ाई बस

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि किलोमीटर स्कीम के तहत चालक अपने समय से लेट था, इसने इफ्को चौक से जयपुर जाने के लिए सवारियां भरनी थी। जल्दबाजी में बस गलत दिशा से आगे निकालने का प्रयास किया और बस अड्डे के बाहर बने अंडरपास से प्रवेश करते हुए बस को तेजी से भगाने लगा। तभी दूसरी साइड से आ रही डीटीसी बस से इसकी जोरदार टक्कर हो गई।

अंडरपास पर 3 घंटे यातायात बाधित

दोनों बसों की भिंड़त की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जांच के बाद अंडरपास को बंद कर दिया। तीन घंटे तक अंडरपास में यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने अंडरपास को बंद करवाया,ताकि दोबारा हादसा न हो। वहीं सुबह पीक आवर के दौरान जाम की भी स्थिति बन गई। क्रेन की मदद से दोनों बसों को बाहर निकाला गया। इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हुआ।



 

अगला लेखऐप पर पढ़ें