Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Police also tightens noose on PFI two members booked under UAPA

दिल्ली पुलिस ने भी PFI पर कसा शिकंजा, दो सदस्यों पर UAPA के तहत मामला दर्ज

बीते दिनों केंद्र सरकार ने देश भर में पीएफआई के ठिकानों पर लगातार कई छापे मारने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया था। आज दिल्ली पुलिस ने पीएफआई के 2 सदस्यों पर UAPA लगाया है।

Mohammad Azam भाषा, दिल्लीWed, 5 Oct 2022 02:40 PM
share Share


बीते दिनों गृह मंत्रालय द्वारा पीएफआई पर बैन लगाने के बाद दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में पीएफआई पर एक और एक्शन लिया है। दिल्ली पुलिस ने PFI को दो सदस्यों पर UAPA (Unlawful Activity prevention Act) तहत मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने  पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दो “सदस्यों” के खिलाफ उनकी कथित संदिग्ध गतिविधियों के लिए कड़े गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है।बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि खजूरी खास पुलिस थाने में गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम की धारा 10/13 के साथ आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत दो पीएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन पर कथित तौर पर सरकार और देश के खिलाफ साजिश रचने का आरोप है।

उन्होंने कहा कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है और जांच जारी है। राष्ट्रीय राजधानी में पीएफआई सदस्यों के खिलाफ यूएपीए के तहत दर्ज यह दूसरा मामला है।इससे पहले, कथित रूप से संगठन से जुड़े चार लोगों को दिल्ली पुलिस ने अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था। 
         
सितंबर में PFI पर लगा था प्रतिबंध
देश भर में लगातार पीएफआई के कई ठिकानों पर लगातार छापे मारने के बाद बीते दिनों केंद्र सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद देश में कई जगहों पर पीएफआई के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया गया। केरल में भी पीएफआई के समर्थन में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। केंद्र ने 28 सितंबर को पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया था।इसके बाद, दिल्ली पुलिस ने शहर के छह जिलों में फैली पीएफआई इकाइयों पर छापेमारी की और कथित रूप से समूह से जुड़े 33 लोगों को हिरासत में लिया। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें