Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Budget 2024 : Atishi will present 10th budget of AAP govt today Ram Rajya to be the theme of Delhi govt budget this year

Delhi Budget 2024 : आतिशी आज पेश करेंगी रामराज्य की थीम वाला AAP सरकार का 10वां बजट

दिल्ली विधानसभा में आज राजधानी दिल्ली का बजट (Delhi Budget 2024-25) पेश किया जाएगा। इस बार का बजट रामराज्य की थीम पर रहने की संभावना है। बजट घोषणाओं में सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Mon, 4 March 2024 06:42 AM
share Share

दिल्ली विधानसभा में आज राजधानी दिल्ली का बजट (Delhi Budget 2024-25) पेश किया जाएगा। इस बार का बजट रामराज्य की अवधारणा (थीम) पर रहने की संभावना है। बजट घोषणाओं में सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा।

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी बजट पेश करेंगी। दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक, इस बार के बजट में रामराज्य की अवधारणा के दर्शन होंगे। बजट की थीम ही रामराज्य रखी गई है। चुनावी साल में सभी वर्ग के लोगों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

कच्ची कॉलोनियों के लिए राशि बढ़ने की संभावना : खासतौर पर कच्ची कॉलोनियों में होने वाली विकास योजनाओं पर दिल्ली सरकार की ओर से बजट खर्च बढ़ाए जाने की उम्मीद है। इन क्षेत्रों में पेयजल की योजनाओं और सीवर लाइन बिछाने के काम को गति देने की संभावना है। ग्रामीण क्षेत्रों में खासतौर पर सड़कों की मरम्मत और रखरखाव के कार्यों के लिए सरकार अपना खर्च बढ़ा सकती है। हालांकि, सरकार पूर्व के बजट में भी ग्रामीण क्षेत्रों पर फोकस करती रही है।

आप सरकार का दसवां बजट : आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से लगातार दसवें साल बजट पेश किया जा रहा है। दूसरी ओर बजट को लेकर कई दिन से बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।

एकमुश्त योजना पर नए प्रावधान की तैयारी

आप ने शुरू से ही अपने बजट की प्राथमिकता में शिक्षा और स्वास्थ्य को रखा है। माना जा रहा है कि इस बार भी इन दोनों ही क्षेत्रों में सरकार अपने बजट का मुख्य हिस्सा खर्च करेगी, जबकि दिल्ली के लोगों को दी जाने वाली बिजली-पानी की सब्सिडी वाली योजनाएं जारी रहने की संभावना है। हाल के दिनों में पानी के बिलों का एकमुश्त समाधान करने की योजना को लेकर आप और उपराज्यपाल कार्यालय के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिलती रही है। आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाए जाते रहे हैं कि एलजी के दबाव में अधिकारी इस योजना को रोक रहे हैं। बजट में इस योजना को लेकर भी कुछ प्रावधान देखने को मिल सकता है। बाजारों के सुधार, रोजगार बढ़ाने वाली योजनाओं और पर्यावरण सुधार आदि की योजनाओं पर भी दिल्ली के बजट में जोर रहने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें