Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi BJP President Virendraa Sachdeva Complaint Delhi Police Commissioner Sanjay Arora against CM Arvind Kejriwal

केजरीवाल की दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत, ऑफिस से लेटर जारी होने पर BJP ने घेरा; AAP का पलटवार

अब दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से की है। भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी नेताओं ने वकील के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 March 2024 12:32 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ED)की न्यायिक हिरासत में हैं। लेकिन इस बीच अब तक सीएम दो आदेश भी जारी कर चुके हैं। न्यायिक हिरासत में रहकर आदेश जारी करने को लेकर हंगामा मचा हुआ है। अब दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से की है। भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी नेताओं ने वकील के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के पास शिकायत दर्ज करवाई है। बीजेपी का आरोप है कि ईडी की कस्टडी में रहते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से आखिर कैसे आदेश से जुड़े पत्र बाहर आ रहे हैं?

वीरेंद्र सचदेवा ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमने पुलिस कमिश्नर को बताया कि जो शराब घोटाले के अभियुक्त हैं। उनके पत्र पार्टी के नेता बाहर पढ़ रहे हैं। उसको लेकर हमने जांच की मांग की है। हमारा मानना है कि कानून की कुछ परिभाषा होती है और यूं इस तरह से वहां से पत्र नहीं निकल सकते हैं। हमने इस बात की जांच की मांग की है कि कैसे वहां से पत्र जारी हो रहे हैं। इसके अलावा जिन्होंने इस पत्र को पढ़ा है उनकी भी भूमिका की जांच की मांग की है।

हमारी जानकारी में यह बात है कि जब कोई अभियुक्त किसी एजेंसी की हिरासत में होता है तो बिना एजेंसी की इजाजत के कोई पत्र बाहर नहीं आ सकता है। ये जो पत्र वो लोग दिखा रहे हैं वो फर्जी है और नकली है। यह सिर्फ अपने आका के महिमामंडन की गाथा है।'

इधर वीरेंद्र सचदेवा समेत दिल्ली भाजपा के कई नेताओं औऱ कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा के बाहर प्रदर्शन भी किया। इस प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए  और उनके इस्तीफे की मांग की है। प्रदर्शनकारी नेताओं को बाद में पुलिस ने हिरासत में भी लिया।

AAP ने दिया जवाब

इधर  AAP ने बीजेपी द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल के आदेश जारी करने पर सवाल उठाए जाने को लेकर अपना जवाब दिया है। आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों के मुख्यमंत्री है। वो ईडी की कस्टडी के अंदर भी काम कर रहे हैं। बीजेपी इस बात को पचा नहीं पा रही है कि गिरफ्तार होने के बाद भी केजरीवाल काम कर रहे हैं। वो सोचते हैं कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी बिखर जाएगी।'

CM केजरीवाल ने अब तक क्या-क्या आदेश दिए

आपको बता दें कि अभी हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अऱविंद केजरीवाल ने विभाग को अहम आदेश दिया है। इस आदेश में अऱविंद केजरीवाल की तरफ से कहा गया है कि दिल्लीवासियों को मुफ्त दवा मिलती रहे और मुफ्त में उनका टेस्ट होता रहे।

सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि पता नहीं अऱविंद केजरीवाल किस मिट्टी के बने हैं कि ईडी की हिरासत में रहते हुए भी उन्हें दिल्ली के लोगों की स्वास्थ्य की चिंता है। उन्होंने मोहल्ला क्लिनिकों में मुफ्त में दवा मिलती रहे इस बात को सुनिश्चित किया जाए। इससे पहले केजरीवाल के एक औऱ आदेश को आतिशी ने पढ़ा था और बताया था कि सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में पानी और सीवर की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश जारी किया है।

बीजेपी ने न्यायिक हिरासत में रहते हुए अरविंद केजरीवाल द्वारा आदेश जारी करने की शिकायत ईडी और एलजी विनय कुमार सक्सेना से भी की थी। बीजेपी का दावा है कि न्यायिक हिरासत में जारी किए गए आदेश अवैध और असंवैधानिक हैं। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एलजी से पर ऐक्शन लेने की गुहार लगाई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें